Home Breaking News 30 दिसंबर को ग्रेटर नोएडा के जीरो प्वाइंट की महापंचायत को संबोधित करेंगे चौधरी राकेश टिकैत
Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडा

30 दिसंबर को ग्रेटर नोएडा के जीरो प्वाइंट की महापंचायत को संबोधित करेंगे चौधरी राकेश टिकैत

Share
Share

संयुक्त मोर्चे की ग्रेटर नोएडा के जीरो पॉइंट पर 30 दिसंबर को होने वाली महापंचायत को सफल बनाने के लिए आज भारतीय किसान यूनियन की मीटिंग गांव मोहियापुर में हुई जिसकी अध्यक्षता सूबेदार राम शरण सिंह ने एवं संचालन राजीव मलिक ने की पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पवन खटाना ने कहा प्राधिकरण ने किसानों को 64.7 परसेंट मुआवजा एवं 10% प्लॉट किसानों के नहीं दिए हैं एवं 2013 भूमि बिल अधिग्रहण लागू नहीं किया है जिन मुद्दों पर पिछले काफी समय से किसान आंदोलन कर रहे हैं 25 नवंबर से संयुक्त मोर्चे का धरना चल रहा था सरकार एवं प्राधिकरण की गलत नीतियों के द्वारा धरने को खत्म करने का प्रयास किया और हमारे संयुक्त मोर्चे के साथियों को जबरदस्ती उठाकर जेल में बंद कर दिया गौतम बुद्ध नगर के किसानों को मुद्दे से भटकाने का कार्य किया जब तक किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं होगा जब तक किसान आंदोलन करते रहेंगे इस मौके पर पवन खटाना सुरेंद्र नागर अनित कसाना मटरू नागर राजे प्रधान विनोद शर्मा ललित चौहान सुनील प्रधान बेली भाटी कपिल तंवर महेश खटाना भगत सिंह सूरज भाटी इंदीश चेची सोनू बैसला संजीव मोरना संदीप एडवोकेट राकेश नागर परविंदर मावी कर्मवीर मावी सुरेंद्र मावी लाला यादव राजीव कुमार सोनू चौहान योगेश भाटी सूरज भाटी आकाश भाटी राजेश भाटी मोती मेहंदीपुर गुलफाम इरफान डॉक्टर जाकिर गुल हसन राहुल शर्मा ऋषि शर्मा जगत सिंह चाहत राम नागर अजीत अधना अमित जिलेदार योगी नंबरदार जीते भरत अवाना संजीव विपिन कुमार वीरेश सिंह उदयवीर सिंह प्रमोद कुमार श्याम सिंह संजय शर्मा सनी तंवर सत्यपाल सुभाष भीकारी प्रधान अर्जुन प्रधान शिवराज सिंह इंदर सिंह नितिन सागर लोहिया अजय भाटी अरविंद लोहिया सोनू चौहान सचिन कसाना सत्ते भाटी पीतम सिंह सुन्दर भूडा बिरजू पीतम नागर नितिन आदि सैकड़ो किसान कार्यकर्ता मौजूद रहे

See also  Noida विधायक पंकज सिंह के कार्यालय को घेरने की कोशिश; बैरिकेडिंग तोड़ी, पुलिस और किसानों की झड़प
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...