नोएडा। नोएडा के सेक्टर-50 के कैलाश धाम अपार्टमेंट में रहने वाले विनीत शुक्ला ने साइबर क्राइम थाना को दी शिकायत में बताया कि बीते दिनों उन्हें टेलीग्राम पर एक मैसेज प्राप्त हुआ। जिसमें होटल का रिव्यू कर पैसा कमाने की बात थी। इसके बाद पीड़ित को एक ग्रुप में जोड़ दिया गया और टास्क मिलने शुरू हो गए।
ऐसे दिया ठगी को अंजाम
प्रत्येक टास्क को पूरा करने पर मामूली रकम बतौर मुनाफ विनीत के खाते में आनी प्रारंभ हो गई। इसके बाद निवेश पर चार गुना मुनाफा होने की बात कहकर जालसाजों ने कई बार में उससे कुल 40 लाख रुपये निवेश करवा लिए।
आजादपुर मंडी में कैसे लगी थी आग, दिल्ली सरकार ने जांच के दिए आदेश, सख्त ऐक्शन के संकेत
फिर जालसाजों ने उसे टेलीग्राम ग्रुप से बाहर कर दिया और नंबर भी ब्लाक कर दिया। इसी तरह ग्रेटर नोएडा की अंकिता चतुर्वेदी ने बताया कि बीते दिनों मोबाइल पर एक मैसेज आया, जिसमें पार्ट टाइम नौकरी कर पैसा कमाने की बात थी।
मैसेज में बताया गया कि चैनल को लाइक और सब्सक्राइब करने पर 50 रुपये बतौर मुनाफा मिलेंगे। फिर टेलीग्राम लिंक पर जुड़ने के बाद पीड़ित को 150 रुपये बतौर मुनाफा मिले।
करीब 150 टास्क पूरा करने पर युवती को आठ हजार रुपये मिले। इसके बाद जालसाज ने युवती को निवेश पर कई गुना मुनाफा होने का झांसा देकर विभिन्न बहाने से करीब 14 लाख रुपये की रकम ट्रांसफर करा ली।