Home Breaking News ‘चीयर्स’ और ‘ड्रॉप डेड गॉर्जियस’ स्टार Kirstie Alley का 71 साल की उम्र में निधन, कैंसर से जूझ रही थीं
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

‘चीयर्स’ और ‘ड्रॉप डेड गॉर्जियस’ स्टार Kirstie Alley का 71 साल की उम्र में निधन, कैंसर से जूझ रही थीं

Share
Share

नई दिल्ली। चीयर्स’ और ‘लुक हूज टॉकिंग’ जैसे शोज में नजर आईं अमेरिकन एक्ट्रेस क्रस्टी एले का 71 साल की उम्र में निधन हो गया। टेलीविजन के साथ-साथ फिल्मों में भी खूब काम करने वालीं क्रस्टी एली एक लंबे समय से कैंसर जैसी बीमारी से जूझ रही थीं। उनके बच्चों ट्रू स्टीवेन्सन और लिली पार्कर स्टीवेन्सन ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा करते हुए अमेरिकी एक्ट्रेस क्रस्टी एले के निधन की जानकारी उनके फैंस को दी। एक्ट्रेस के निधन के बाद सोशल मीडिया पर उनके फैंस उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। उन्होंने एक्ट्रेस के ट्विटर अकाउंट पर एक नोट शेयर किया।

सोशल मीडिया पर परिवार पर दी जानकारी

एक्ट्रेस क्रस्टी एले के ट्विटर अकाउंट पर परिवार ने एक नोट शेयर करते हुए लिखा, ‘हमारे सभी दुनियाभर के दोस्तों को हमें ये बताते हुए बेहद दुःख हो रहा है कि हमारी प्यारी मां का कैंसर से एक लंबी लड़ाई लड़ने के बाद निधन हो गया है। वह अपने परिवार के साथ रह रही थीं और बहुत ही बहादुरी और मजबूती के इससे लड़ रही थीं। वह स्क्रीन पर जितनी अच्छी एक्ट्रेस थीं असल जिंदगी में उससे कई गुना अच्छी वह एक मां और ग्रैंड मां थीं। हम डॉक्टर की शानदार टीम और सबी नर्सेज के शुक्रगुजार हैं कि उन्होंने हमारी मां की इतनी अच्छी तरह से केयर की। उनकी जिंदगी के प्रति प्यार लगाव और जुनून में हमें अपनी जिंदगी को पूरी तरह से जीने के लिए प्रेरित किया है। हम उन्हें हमेशा याद रखेंगे। आप सभी के प्यार के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया। आपको बता दें एले ने पार्कर स्टीवेन्सन से शादी की थी।

BCCI ने किया बड़ा फेरबदल, ऋषिकेश कानिटकर को बनाया महिला क्रिकेट टीम का नया बैटिंग कोच, रमेश पवार गए एनसीए

2018 में सेलिब्रिटी बिग ब्रदर की रह चुकी हैं कंटेस्टेंट

See also  वन्यजीव अभयारण्य में वन रक्षक की गोली लगने से दो भाइयों की मौत, सीएम सरमा ने जांच के आदेश दिए

क्रस्टी एले ने अपने करियर की शुरुआत 1978 में टेलीविजन शो क्वर्क से की थी। इसके बाद उन्होंने मैच गेम, द लव बोट, अ बनी टेल सहित कई टेलीविजन शोज में काम किया। साल 2018 में एक्ट्रेस ने ब्रिटिश शो सेलिब्रिटी बिग ब्रदर 22 में हिस्सा लिया था, जिसमें वह रनरअप थीं। इसके अलवा क्रस्टी एले ने लवरबॉय, चैंपियन, रनवे जैसी कई फिल्मों में काम किया। कई बड़े-बड़े अवॉर्ड्स से सम्मानित 71 साल की क्रस्टी एले को चीयर्स और लुक हूज टॉकिंग जैसे शोज ने पहचान दिलवाई।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...