Home Breaking News सीएम योगी ने स्कूली बच्चों को दे दी बड़ी सौगात, मिड-डे मील में अब परोसे जाएंगे व्यंजन
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍यशिक्षा

सीएम योगी ने स्कूली बच्चों को दे दी बड़ी सौगात, मिड-डे मील में अब परोसे जाएंगे व्यंजन

Share
Share

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आजादी के अमृत महोत्सव के लिए प्रदेश के बच्चों को बड़ी सौगात दी है. सरकार ने प्रदेश के सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया है कि 11 अगस्त से 17 अगस्त के बीच बच्चों को मिड-डे मील के दौरान विशेष भोजन कराया जाए.  इसमें हलवा, खीर, लड्डू और पूड़ी जैसे व्यंजन बच्चों को परोसे जाएं.

स्वतंत्रता दिवस के 75 साल पूरे होने पर इस समय देश में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मनाया जा रहा है. इसी के साथ ‘हर घर तिरंगा’ अभियान भी चलाया गया है और इसी अभियान के तहत सरकार ने सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को स्पेशल खाना खिलाए जाने के निर्देश दिए हैं. मध्यान्ह भोजन प्राधिकरण के निदेशक विजय किरन आनंद ने इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं.

आदेश के मुताबिक बच्चों को केवल हलवा, खीर, पूड़ी और लड्डू ही नहीं मिलेंगे. बल्कि इस अवधि के दौरान उनको खाने में फल भी दिए जाएंगे. वहीं मिठाई में बूंदी भी परोसी जाएगी. देशभर के बच्चों में कुपोषण की कमी को दूर करने के लिए सरकारी स्कूलों में बच्चों को मिड-डे मील उपलब्ध कराया जाता है. मिड-डे मील में बच्चों को पोषक तत्वों से भरपूर एक वक्त का खाना दिया जाता है. इसका एक मकसद देश के गरीब तबके के बीच कुपोषण की समस्या को खत्म करना है.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार ने हाल में मध्यान्ह भोजन योजना में कई बदलाव किए हैं. सितंबर 2021 में इस योजना को अपग्रेड करते हुए इसे पीएम पोषण योजना नाम दे दिया गया है. पीएम पोषण योजना का पूरा नाम ‘प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना’ है. नई योजना में प्री-प्राइमरी के स्कूल के बच्चों यानी 3 से लेकर 5 साल की आयु वाले बच्चों को भी शामिल किया गया है. इससे पहले इस योजना का मुख्य लाभ कक्षा 1 से 8वीं के छात्र-छात्राओं को मिलता था.

See also  मीट की दुकानों को कराया गया बंद, काशी विश्वनाथ मंदिर के 2 किमी रेंज को लेकर फैसला
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा अथॉरिटी के पूर्व CEO संजीव सरन को भूमि घोटाले में ED का नोटिस

नोएडा: बिल्डर्स को फायदा पहुंचाने के लिए करोड़ों रुपये की जमीन देने के...

Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

21वीं मंजिल से कूदकर 21 वर्षीय युवती ने दी जान, नोएडा की लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी में दर्दनाक हादसा

नोएडा। नोएडा सेक्टर 100 स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी की 21वीं मंजिल से शुक्रवार...

Breaking Newsएनसीआरनोएडा

सोसायटी में महिला को इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्ज करना पड़ा महंगा, पुलिस के भी छूटे पसीने

नोएडा। सेक्टर-76 स्थित आम्रपाली प्रिंसली एस्टेट सोसायटी में इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) कार चार्ज...