Home Breaking News जेवर एयरपोर्ट के काम में देरी पर मुख्‍य सचिव नाराज, कहीं 15 मई की डेडलाइन भी मिस न हो जाए
Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडा

जेवर एयरपोर्ट के काम में देरी पर मुख्‍य सचिव नाराज, कहीं 15 मई की डेडलाइन भी मिस न हो जाए

Share
Share

जेवर एयरपोर्ट से उड़ाने शुरू कराने को लेकर सीएम योगी के निर्देश के बाद बुधवार को मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह नोएडा पहुंचे। मुख्य सचिव ने यहां जेवर एयरपोर्ट की तैयारियों को देखा। इस दौरान उन्होंने कहा है कि जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ाने शुरू करने की तारीखों का एलान जल्द किया जाना है। इसलिए बचे हुए कामों को तय समय के अंदर पूरा कर लिया जाए।

मुख्य सचिव ने बुधवार को जेवर स्थित नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का स्थलीय निरीक्षण कर प्रगति की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को ये निर्देश दिया। उन्होंने बैठक में अधिकारियों से कहा कि जेवर एयरपोर्ट राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। निर्देश दिए कि एयरपोर्ट परियोजना की नियमित समीक्षा की जाए। गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता न किया जाए। जेवर एयरपोर्ट प्रदेश की अर्थव्यवस्था को गति देने के साथ युवाओं के लिए रोजगार और व्यापार के नए द्वार खोलेगा।

मुख्य सचिव बैठक के बाद टर्मिनल भवन, कार्गो स्थल एवं अन्य निर्माणाधीन स्थलों का स्थलीय निरीक्षण किया। बैठक में यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड, टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड एवं नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के अधिकारियों ने मुख्य सचिव को रनवे, टर्मिनल भवन, कार्गो सुविधाओं सहित अन्य बुनियादी ढांचे की प्रगति की जानकारी दी। बैठक में यमुना विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अरुणवीर सिंह, डीएम गौतमबुद्धनगर मनीष कुमार वर्मा समेत अन्य अधिकारी थे।

See also  वायरल हुईं मोनालिसा, तो छोड़ना पड़ा महाकुंभ, पिता ने वापस भेजा मध्य प्रदेश
Share
Related Articles
Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडा

शिलान्यास से पहले Film City का नक्शा कराना होगा पास, निर्माण में देरी पर 1.5 लाख प्रतिदिन जुर्माना

ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में नोएडा फिल्म सिटी के निर्माण...

Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

अज्ञात वाहन की टक्कर से ट्रक चालक की मौत, एक अन्य हादसे में महिला घायल

नोएडा: उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक बार फिर तेज रफ्तार कार का...