Home Breaking News बरेली में जीभ के ऑपरेशन की जगह बच्चे का किया खतना, डॉक्टर पर धर्म परिवर्तन का आरोप
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

बरेली में जीभ के ऑपरेशन की जगह बच्चे का किया खतना, डॉक्टर पर धर्म परिवर्तन का आरोप

Share
Share

उतर प्रदेश के बरेली से एक दिलदहलाने वाली खबर सामने आई है.बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र के स्टेडियम रोड स्थित एम खान हॉस्पिटल में एक बच्चे का खतना कर दिया गया. दरअसल ढाई साल के बच्चे को बोलने में दिक्कत होती थी. बच्चा तुतलाता था जिस वजह से बच्चे के परिजन उसकी जीभ का ऑपरेशन करवाने के लिए एम खान हॉस्पिटल पहुंचे. जहां पर बच्चे की जीभ के ऑपरेशन की जगह उसका खतना कर दिया गया. जिसके बाद परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस से की.

जैसे ही घटना की जानकारी हिंदू संगठनों को हुई तो उन्होंने हॉस्पिटल पहुंच कर डॉक्टर के खिलाफ कार्यवाही की मांग की. वहीं मामला दो समुदाय का होने की वजह से मौके पर बारादरी और इज्जतनगर थाने की पुलिस और सीओ मौके पर पहुंच गए. कई घंटे तक अस्पताल में हंगामा चलता रहा. हिंदू संगठन के लोग इकट्ठा होकर डॉक्टर पर कार्रवाई करने की मांग करते रहे.

26 June Ka Panchang: सोमवार का पंचांग, शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

जैसे ही इस बात की खबर पुलिस के अधिकारियों को चली तो दो थानों की फोर्स को तुरंत मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल शुरू की. वहीं बच्चे की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है. बच्चे की मां का कहना है कि उन्हें अभी भी डर सता रहा है कहीं बच्चे के साथ और कोई अनहोनी न हो जाए, इसलिए बच्चे की छुट्टी करा कर वह दूसरे अस्पताल लेकर चली गई हैंं. बच्चे की मां का आरोप है कि उन पर कुछ लोगों की ओर से लगातार दबाव बनाया जा रहा है और वह अपने बयान वापस लेने की बात कर रहे हैं.

See also  ट्रंप टैरिफ का चाबुक रुपये पर पड़ा भारी, औंधे मुंह गिरा, 87.96 के नए रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंचा

कार्रवाई न होने पर हिंदू संगठन ने दी चेतावनी

इस पूरे मामले में हिंदू संगठन और करणी सेना के लोगों का कहना है कि पुलिस ने जांच के आदेश दे दिए हैं और जांच आने का इंतजार कर रहे हैं. अगर हॉस्पिटल के डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो हिंदू संगठन और करणी सेना के लोग हॉस्पिटल के सामने भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे. वह एक-दो दिन का और इंतजार कर रहे हैं.

जांंच के बाद पुलिस हॉस्पिटल के खिलाफ करेगी कार्रवाई

वहीं इस मामले में एसपी सिटी राहुल भाटी का कहना है कि एक ढाई साल के बच्चे को स्टेडियम रोड स्थित एम खान हॉस्पिटल में जीभ के ऑपरेशन के लिए लाया गया था. आरोप है कि वहां बच्चे का खतना कर दिया गया. इस मामले में परिजनों की तरफ से पुलिस को तहरीर दी गई है. जिला अस्पताल के डॉक्टरों का पैनल मामले की जांच के लिए एम खान हॉस्पिटल पहुंचा हुआ है और मामले की जांच कर रहा है. जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...