Home Breaking News स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही! एंबुलेंस नहीं पहुंचने पर ऑटो में हुआ प्रसव, दर्द के मारे तड़पती रही महिला
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही! एंबुलेंस नहीं पहुंचने पर ऑटो में हुआ प्रसव, दर्द के मारे तड़पती रही महिला

Share
Share

नोएडा। फोन करने के एक घंटे बाद भी सरकारी एंबुलेंस न पहुंचने पर बृहस्पतिवार को एक गर्भवती की जान खतरे में पड़ गई। शंम्भू कुमार परिवार के साथ सेक्टर-122 में रहते हैं। बृहस्पतिवार सुबह वह घर से किसी काम से बाहर गए थे।

फोन करने पर नहीं आई एंबुलेंस

सुबह करीब 12 बजे उनकी पत्नी सुमित्रा देवी को प्रसव पीड़ा होने लगी। घर पर मौजूद स्वजन शिव कुमार ने अस्पताल ले जाने के लिए पहले 108 पर फोन किया, लेकिन उन्हें बताया गया कि 102 पर फोन करे। इसके बाद 102 पर फोन किया, लेकिन मदद नहीं मिली है।

मदद न मिलने पर ऑटो का लिया सहारा

आरोप है कि चार बार फोन करने व एक घंटे तक इंतजार करने के बाद भी जब एंबुलेंस नहीं आई तो किसी तरह ऑटो कर स्वजन उसे लेकर अस्पताल के लिए घर से निकले। अस्पताल के पहुंचने से पहले प्रसव पीड़ा अधिक होने लगी। देखते-देखते दर्द असहनीय होने लगे, तो वह ऑटो में लेट गई।

ग्रेटर नोएडा में निर्माणाधीन बिल्डिंग की लिफ्ट गिरी, 4 की मौत, आम्रपाली ड्रीम वैली में हादसा

ऑटो में हुआ महिला का प्रसव

यह देख घर की महिलाओं अस्पताल गेट के बाहर सड़क के किनारे घेरा लगाकर प्रसव कराया। उन्होंने एक लड़के को जन्म दिया। इसके बाद अस्पताल के स्टाफ को सूचना दी लेकिन स्टाफ 15 मिनट की देरी से पहुंचा, गॉर्डों ने भी कोई मदद नहीं किया।

स्वजन ने सरकारी एंबुलेंस के समय पर न पहुंचने पर आक्रोश जताया और कहा कि समय से एंबुलेंस पहुंची होती तो प्रसव अस्पताल में होता। इस मामले में हद तो तब हो गई, जब अस्पताल परिसर में मैटरनिटी स्टाफ ने लड़का होने पर स्वजन से बख्शीश मांग ली।

See also  Pakistan: आतंकियों ने पंजाब प्रांत से किया छह नाईयों का अपहरण, फिर उत्तरी वजीरिस्तान में गोलियों से भूना

निर्धारित समय पर नहीं पहुंचती है एंबुलेंस

जिले में 108 की 17 व 102 की 14 एंबुलेंस है। 102 एंबुलेंस का शहरी क्षेत्र में घटनास्थल पर पहुंचने का निर्धारित समय 15 मिनट है। ग्रामीण क्षेत्र में 20 मिनट में घटनास्थल पर पहुंचने का समय निर्धारित समय है। लेकिन जिले में सरकारी एंबुलेंस समय पर नहीं पहुंचती है।

एबुलेंस समय पर नहीं पहुंचने की जानकारी नहीं है। मामले में 102 व 108 एंबुलेंस के प्रभारी दीपक सिंह से बात कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। -डा. जैस लाल, नोडल अधिकारी एबुलेंस

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

9 साल का इश्क, लव मैरिज और बेटियों के सामने बीवी का कत्ल… अब नए हत्याकांड से दहल उठा मेरठ

ब्रह्मपुरी क्षेत्र के माधवपुरम सेक्टर-3 में टैक्सी चालक मोहित शर्मा ने शुक्रवार...

Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

पत्नी ने मेरठ के नीले ड्रम की याद दिला पति को दी हत्या की धमकी, FIR

वाराणसी। ‘साहब बचाइए, पत्नी मेरी नौकरी के लिए साले के साथ मिलकर हत्या...