Home Breaking News ताइवान को चारों तरफ से घेर रहा है चीन, मिलिट्री एक्सर्साइज को भी किया तेज
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

ताइवान को चारों तरफ से घेर रहा है चीन, मिलिट्री एक्सर्साइज को भी किया तेज

Share
Share

बीजिंग। अमेरिकी सदन की अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी की ताइवान यात्रा के बाद चीन अब बौखला गया है। गुरुवार को ड्रैगन ने ताइवान के आसपास के समुद्र में पांच दिनों का सैन्य अभ्यास शुरू कर दिया है। समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार चीन ने पेलोसी की विवादास्पद ताइवान यात्रा के तुरंत बाद इसकी घोषणा की है। चीन इससे ताइवान को डराने की कोशिश कर रहा है।

सबसे व्यस्त जलमार्गों में होगा रेंज लाइव ड्रिल

रिपोर्ट के अनुसार चीन यह अभ्यास दुनिया के सबसे व्यस्त जलमार्गों में कर रहा है और इसमें रेंज लाइव गोला बारूद की शूटिंग लंबे समय तक हो सकती है। इस बीच, ताइवान ने जवाब में कहा कि उसने पहले ही जेट विमानों तैयार कर लिया है। ताइवान ने यह भी कहा कि उसने जहाजों को इस ड्रिल से बचने के लिए वैकल्पिक मार्ग खोजने के लिए भी कहा है और पड़ोसी जापान और फिलीपींस के साथ बातचीत कर रहा है।

नैन्सी पेलोसी ने चीन से जताई नाराजगी

इधर नैन्सी पेलोसी ने अपनी यात्रा के बाद एक बयान में कहा कि चीन विश्व नेताओं या किसी को भी यात्रा करने से नहीं रोक सकता है। नैन्सी ने कहा कि ताइवान को अपने फलते-फूलते लोकतंत्र का सम्मान करने, उसकी कई सफलताओं को बताने का हक है।

चीन बोला- आग से खेल रहा अमेरिका

अमेरिका पर लोकतंत्र की आड़ में चीन की संप्रभुता का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने हमला बोला है। वांग ने कहा कि आग से खेलने वालों का अंत अच्छा नहीं होगा और चीन को नाराज करने वालों को दंडित किया जाएगा। चीनी विदेश मंत्रालय ने पेलोसी की यात्रा को ‘गंभीर उकसावे’ की कार्रवाई करार देते हुए इसका विरोध करने के लिए बुधवार को चीन में अमेरिकी राजदूत निकोलस बर्न्स को भी तलब किया।

See also  1 या 2 नहीं... कुल 9 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे इमरान खान, HC ने इसके खिलाफ दायर याचिका की खारिज
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...