Home Breaking News भूकंप के तेज झटकों से कांपा चीन, रिक्टर स्केल पर 6.8 रही तीव्रता, 21 की मौत
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

भूकंप के तेज झटकों से कांपा चीन, रिक्टर स्केल पर 6.8 रही तीव्रता, 21 की मौत

Share
Share

बीजिंग। चीन का सिचुआन प्रांत (Sichuan Province) सोमवार को भूकंप के तेज झटकों से हिल गया। दक्षिण-पश्चिमी चीन के हिस्से में सोमवार दोपहर जोरदार भूकंप आने से सात लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही कई लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक सिचुआन प्रांत के लुडिंग काउंटी में दोपहर 12:52 बजे 6.8 तीव्रता का भूकंप आया है। वहीं, अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार भूकंप की तीव्रता 6.6 मापी गई है। भूकंप 10 किलोमीटर (6 मील) की गहराई पर केंद्रित था।

जून में आए भूकंप से चार की हुई थी मौत

बता दें कि चीन के सिचुआन प्रांत में अक्सर भूकंप आते रहते हैं। जून में भी बहुत तेज भूकंप आया था। उस दौरान 2.1 मिलियन की आबादी वाले सिचुआन की प्रांतीय राजधानी चेंगदू से लगभग 100 किलोमीटर पश्चिम में एक कम आबादी वाले क्षेत्र में 6.1 तीव्रता का भूकंप आया था। इसके कुछ ही देर बाद पास के एक काउंटी में 4.5 तीव्रता का दूसरा भूकंप आया था। इसके चलते चार लोगों की मौत हो गई थी।

2008 में आए भूकंप में करीब एक लाख लोगों की हुई थी मौत

वहीं, हाल के सालों में चीन का सबसे घातक भूकंप 2008 में 7.9 तीव्रता का भूकंप था जिसमें सिचुआन में लगभग 90,000 लोग मारे गए थे।

क्यों आते हैं भूकंप के झटके

पृथ्वी की बाह्य परत में अचानक हलचल से उत्पन्न ऊर्जा के परिणाम स्वरूप भूकंप के झटके आते हैं। यह ऊर्जा पृथ्वी की सतह पर, भूकंपी तरंगें उत्पन्न करती है, जो भूमि को हिलाकर या विस्थापित कर के प्रकट होती है।

See also  रकारी अस्पताल में लगाई गईं कोरोना वैक्सी

भूकंप के कारण

भूकंप प्राकृतिक घटना या मानवजनित कारणों से हो सकता है। अक्सर भूकंप भूगर्भीय दोषों के कारण आते हैं। भारी मात्रा में गैस प्रवास, पृथ्वी के भीतर मुख्यत: गहरी मीथेन, ज्वालामुखी, भूस्खलन, और नाभिकीय परिक्षण ऐसे मुख्य दोष हैं।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...