Home Breaking News टेक्नोलॉजी चुराने की फिराक में चीन, ड्रैगन की जासूसी से परेशान हुए अमेरिका-ब्रिटेन, खुफिया एजेंसियों ने जताई चिंता
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

टेक्नोलॉजी चुराने की फिराक में चीन, ड्रैगन की जासूसी से परेशान हुए अमेरिका-ब्रिटेन, खुफिया एजेंसियों ने जताई चिंता

Share
Share

लंदन। अमेरिका और ब्रिटेन की खुफिया एजेंसी के प्रमुखों ने बुधवार को चीन को लेकर चेताया है कि वह जासूसी और हैकिंग को लेकर लंबे समय तक दुनिया के लिए खतरा है। दिग्गजों ने कहा कि चीन प्रतिस्पर्धात्मक लाभ के लिए हमारी तकनीक चुराने की योजना बना रहा है। अमेरिका के एफबीआइ निदेशक क्रिस्टोफर रे ने चीन द्वारा आर्थिक जासूसी और हैकिंग संचालन के साथ-साथ विदेश में अपने पक्ष में असंतोष दबाने के लिए चीन सरकार के प्रयासों की निंदा की।

उनका कथन इसलिए उल्लेखनीय है कि यह ब्रिटिश खुफिया एजेंसी एमआइ5 के लंदन स्थित मुख्यालय और एमआइ5 के महानिदेशक केन मैकलम की मौजूदगी में हुआ। एफबीआइ चीफ ने चीन और ताइवान के बीच मौजूदा तनाव की ओर इशारा करते हुए कहा कि बीजिंग द्वारा ताइपे का कोई भी जबरन अधिग्रहण दुनिया के अब तक के सबसे भयानक व्यापारिक व्यवधानों में से एक का प्रतिनिधित्व करेगा।

वही, मैकुलम ने कहा कि चीन सरकार और इसका दुनिया भर में ‘गुप्त दबाव’ हमारे सामने सबसे बड़ी चुनौती है। हमें इसके बारे में बात करने और कार्रवाई की जरूरत है। दूसरी ओर, वाशिंगटन में चीनी दूतावास के एक प्रवक्ता लियू पेंग्यु ने पश्चिमी नेताओं के आरोपों को निराधार बताते हुए खारिज कर दिया। एपी को भेजे ईमेल में कहा कि चीन सभी प्रकार के साइबर हमलों का दृढ़ता से विरोध करता है।

See also  प्रेमी के साथ होटल आई युवती का भाई के बाथरुम में मिला शव, जानिए कमरा नंबरा 901 और 924 के बीच का रहस्य
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...