Home Breaking News बुरी तरह टूट रहा चीन का बाजार, पर बढ़ गए कंडोम के खरीदार; क्या है वजह
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

बुरी तरह टूट रहा चीन का बाजार, पर बढ़ गए कंडोम के खरीदार; क्या है वजह

Share
Share

बीजिंग (चीन)। कोरोना महामारी के बाद से चीन की अर्थव्यवस्था में लगातार सुस्ती दिख रही है। राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो (एनबीएस) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जून में चीन की खुदरा बिक्री मई महीने से 12.7 प्रतिशत की वृद्धि से गिरकर 3.1 प्रतिशत हो गई है।

बेरोजगारी में बढ़ी कंडोम की बिक्री

वहीं, ड्रैगन के खुदरा बिक्री और निर्यात में भारी गिरावट आई है। इसके कारण बहुत सारे पढ़े-लिखे युवा बेरोजगार हो गए हैं। वे नौकरी की तलाश में भटक रहे हैं। कुछ युवा साफ-सफाई या छोटे-मोटे काम-धंधे करने को मजबूर हैं, तो कुछ युवा घर पर बेरोजगार बैठे हैं। इस वजह से चीन में कंडोम की बिक्री काफी बढ़ी है।

Aaj ka Panchang, 27 July 2023: पु्ष्य नक्षत्र में रहेगा सूर्य, सर्वार्थ सिद्धि योग के साथ बना रवि योग

चीन के अर्थशास्त्री इस बात से हैरान है कि एक ओर अर्थव्यवस्था बुरे दौर से गुजर रही है। दूसरी तरफ, यहां के युवा लोग भारी मात्रा में कंडोम खरीद रहे हैं। कोरोना काल से चीन में कंडोम की बिक्री में कोई गिरावट दर्ज नहीं की गई है। दिन प्रतिदिन कंडोम कंपनियों का मुनाफा यहां तेजी से बढ़ रहा है।

ड्यूरेक्स कंडोम के निर्माता रेकिट ने बुधवार को कहा, चीन की अर्थव्यवस्था में भारी गिरावट देखी जा रही है। लेकिन कंडोम की बिक्री में कोई गिरावट नहीं आई है। चीन में भारी मंदी के बावजूद लोग कंडोम खरीद रहे हैं। इसकी बिक्री में लगातार वृद्धि देखी जा रही है। कंडोम की बिक्री में लगातार वृद्धि से कंपनियों और निवेशकों को भी चिंता सताने लगी है। वे सरकार से लोगों में कम हो रहे विश्वास को बढ़ाने की अपील कर रहे हैं।

See also  IPO लॉन्च होने से पहले जान लीजिये LIC से जुड़ी यह 'बुरी खबर'!

ड्यूरेक्स कंडोम के बढ़े खरीददार

ड्यूरेक्स कंपनी का कहना है कि चीन के बाजार में लॉकडाउन के दौरान भी कंडोम की बिक्री में कोई कमी दर्ज नहीं की गई थी। इस वक्त कोई पाबंदियां नहीं हैं, इसलिए इस वक्त भी इसकी काफी बिक्री हो रही है। कंपनी ने नतीजे जारी करते हुए कहा कि उसके व्यवसाय में शुद्ध राजस्व वृद्धि 8.8 प्रतिशत हुई है। ड्यूरेक्स कंपनी की तरफ से यह भी विचार किया जा रहा है कि कंपनी भविष्य को लेकर कुछ नए प्रोडक्ट्स बाजार में उतार सकती है। अनुमान है कि 2026 तक वो बाजार में नए प्रोडक्ट्स लॉन्च कर सकती है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...