Home Breaking News दक्षिण अमेरिका में चीन के मेगापोर्ट से बिगड़ेंगे दोनों देशों के रिश्ते, छिड़ सकती है संसाधनों की जंग?
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

दक्षिण अमेरिका में चीन के मेगापोर्ट से बिगड़ेंगे दोनों देशों के रिश्ते, छिड़ सकती है संसाधनों की जंग?

Share
Share

नई दिल्ली। दक्षिण अमेरिका में चीन एक बंदरगाह बना रहा है जिससे अमेरिका के साथ उसके संबंध बिगड़ सकते हैं। अब अमेरिका को इसको लेकर चिंता सता रही है। बीजिंग पानी का बंदरगाह बनाने की कोशिश में लगा है, जिसका उद्घाटन इस साल के अंत में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की तरफ से किए जाने की संभावना है।

चीन दक्षिण अमेरिका में बंदरगाह बनाने की कोशिश में है। बता दें कि चीन 3.5 बिलियन डॉलर की लागत से ये बंदरगाह बना रहा है। जो एशिया और दक्षिण अमेरिका के बीच व्यापार को बढ़ावा दे सकता है और चीनी इलेक्ट्रिक वाहनों और अन्य निर्यातों के लिए नए बाजार खोल सकता है।

अमेरिका को सता रही चिंता

बंदरगाह पर चीन के नियंत्रण के बाद से अमेरिका के संसाधनों पर चीन की पकड़ और मजबूत होगी, जिसको लेकर दक्षिण अमेरिका चिंता में है। बताया जा रहा है यह पहला ऐसा बंदरगाह है जो 60 फीट की गहराई के कारण मेगा जहाजों को प्राप्त करने में सफल होगा।

अमेरिका और चीन के बीच संबंध पिछले कुछ दशकों में काफी खराब हो गए हैं। हाल के सालों में अमेरिका-चीन सैन्य संपर्कों में भी काफी गिरावट देखी गई है। जानकारी के लिए बता दें कि पिछले साल चीन ने अमेरिका के रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन की कॉल का जवाब तक नहीं दिया था। ऐसा अमेरिकी संसद की तत्कालीन अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी की तरफ से ताइवान का दौरा किए जाने के बाद हुआ था।

See also  अमेरिका के NGO ‘अमेरिकेयर्स ने महाराष्ट्र के बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए भेजी मेडिकल टीम
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

बिना स्टिकर की कार सोसायटी में ले जाने पर बवाल, सुरक्षा गार्डों पर हमला, दो आरोपी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट की आम्रपाली लेजर वैली सोसायटी में बिना स्टीकर...