पेशावर। पाकिस्तान में चीन के नागरिक को ईशनिंदा के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उस पर इस्लाम और पैगंबर मोहम्मद का अपमान का आरोप लगा है। पाकिस्तान में विवादित ईशनिंदा कानून में मौत की सजा का प्रावधान है। आरोपित की पहचान तियान के रूप में हुई है। पुलिस ने कहा है कि एक डैम पर काम करने वाले श्रमिकों और आसपास रहने वाले लोगों ने तियान की गिरफ्तार की मांग को लेकर पास स्थित एक हाईवे को जाम कर दिया था।
ईशनिंदा का आरोप अल्पसंख्यकों को डराने के लिए
लोगों की ओर से खैबर पख्तूनख्वा में रैली भी निकाली गई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि रैली की सूचना पर पुलिस तुरंत हरकत में आई और रविवार रात तियान को गिरफ्तार कर लिया गया। अभी मामले की जांच की जा रही है। लोगों को समझा बुझाकर हाईवे से हटाया गया, जिसके बाद ट्रैफिक सामान्य हो पाया। इसके बाद दासू डैम पर फिर से कार्य शुरू हो पाया।
आज के शुभ- अशुभ योग और मुहूर्त, आज है सर्वार्थ सिद्धि योग, पंचक और भद्रा
उल्लेखनीय है कि ईशनिंदा के आरोपितों पर पाकिस्तान में कई बार हमले कर उनकी हत्या कर दी गई है। मानवाधिकार संगठनों का कहना है कि अधिकांश मामलों में ईशनिंदा का आरोप अल्पसंख्यकों को डराने और निजी हित साधने के लिए किया जाता है।
इससे पहले स्थानीय भीड़ ने परियोजना स्थल के पास चीनी शिविर में घुसने की कोशिश की। इस्लामाबाद में चीनी दूतावास की ओर से कोई टिप्पणी नहीं की गई।
चीन के विदेश मंत्री किन गैंग ने जनवरी में पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी से चीनी नागरिकों की सुरक्षा के लिए मजबूत सुरक्षा उपाय करने का आग्रह किया था। इस परियोजना के स्थल पर जुलाई 2021 में एक आत्मघाती बस विस्फोट में नौ चीनी नागरिकों सहित 13 लोग मारे गए थे। यहां सैकड़ों चीनी और सैकड़ों पाकिस्तानी काम कर रहे हैं।