Home Breaking News जन्माष्टमी के जश्न के बीच पुलिस और बदमाशों के बीच हुई धाए-धाए, 4 को धर दबोचा
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

जन्माष्टमी के जश्न के बीच पुलिस और बदमाशों के बीच हुई धाए-धाए, 4 को धर दबोचा

Share
Share

उत्तर प्रदेश का नोएडा शहर 26 अगस्त को श्री कृष्ण के जन्मदिन के जश्न में डूबा था। इस दौरान अलग-अलग थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस जवाबी फायरिंग में 4 बदमाश गोली लगाने से घायल हो गए, जबकि चार बदमाशों को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार किया है। बदमाशों की कब्जे से तमंचा कारतूस लूटे हुए पैसे और लूटे हुए मोबाइल बरामद किए गए हैं।

क्या है पूरा मामला?

आपको बता दें कि नोएडा की कोतवाली फेस 3 पुलिस द्वारा किए जा रहे चेकिंग के दौरान मोबाइल लूट करने वाले तीन बदमाशों धीरेंद्र, पुरुषोत्तम और इमरान के साथ गढ़ी गोल चक्कर हुई पर हुई मुठभेड़ में तीनों बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाशों की पूछताछ के बाद चोरी का मोबाइल खरीदने वाले सुधीर गुप्ता को पुलिस ने पार्थला गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया है। इन बदमाशों के पास से तीन तमंचा, कारतूस, दिल्ली से चोरी की हुई यामाहा बाइक और लूटे हुए 14 मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस और बदमाशों के बीच दूसरा एनकाउंटर कोतवाली सूरजपुर थाना क्षेत्र में हुआ जहां ब्रेजा कार में सवार बदमाशों की चेकिंग के बदमाशों द्वारा किए गये फायरिंग के जवाब मे की गई। पुलिस कार्रवाही के दौरान बृजेश शर्मा नाम का बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए भर्ती कराया है, जबकि बंटी मानव और उमेश को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया। इस मामले की जानकारी देते हुए एडीसीपी नोएडा सेंट्रल ने बताया कि बदमाशों ने 24 अगस्त की रात को गुलिस्तान पर अंडरपास के पास मार्शवेल फूड कंपनी के चालक को मारपीट कर 1लाख 9 हजार लूटे। पुलिस ने इन बदमाशों के कब्जे से चार तमंचा, कारतूस, लूट में इस्तेमाल ब्रेजा गाड़ी और लूट हुई एक लाख रुपए बरामद किए हैं पुलिस बदमाशों के अपराधिक इतिहास और अन्य जानकारी तलाश कर रही है।

See also  रिजर्व बैंक ने अब इस बैंक पर दिखाई सख्ती, अब सिर्फ 1,000 रुपये निकाल सकेंगे ग्राहक
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...