Home Breaking News VIP दर्शन को लेकर नोकझोंक, बांके बिहारी मंदिर में निकास द्वार से प्रवेश पर अड़े केंद्रीय मंत्री, हुआ विवाद
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

VIP दर्शन को लेकर नोकझोंक, बांके बिहारी मंदिर में निकास द्वार से प्रवेश पर अड़े केंद्रीय मंत्री, हुआ विवाद

Share
Share

यूपी के मथुरा में बांके बिहारी मंदिर में केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा और उनके साथ दर्शन करने गए बीजेपी नेता की मंदिर के सुरक्षाकर्मियों से नोकझोक हो गई. दरअसल मंदिर पहुंचने पर केंद्रीय मंत्री को स्थानीय नेता गेट नंबर 1 से ले जाने लगे जबकि मंदिर के गेट नंबर 1 से सिर्फ बाहर आने का रास्ता है.

जब मंदिर के सुरक्षाकर्मी रोकने लगे तो स्थानीय भाजपा नेता उनसे उलझ गए. गेट नंबर एक से प्रवेश करने पर मंदिर में तैनात निजी सुरक्षा कर्मियों ने उनको रोक दिया. इसी बात को लेकर स्थानीय भाजपा नेताओं और मंदिर के सुरक्षा कर्मियों में विवाद हो गया.

बता दें कि VIP दर्शनों की वजह से इस मंदिर में आए दिन बवाल होता रहता है. शनिवार को केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा परिवार के साथ दर्शन करने के लिए पहुंचे थे. मंदिर में बाहर आने वाले रास्ते से प्रवेश करने से रोके जाने पर उनके साथ चल रहे स्थानीय भाजपा नेता मंदिर के सुरक्षाकर्मियों से भिड़ गए.

गाजियाबाद में मासूम बच्ची से मामा ने की रेप की कोशिश, नाकाम होने पर उतारा मौत के घाट

मुझे विवाद की जानकारी नहीं: बीएल संतोष

गेट नंबर 1 पर हुए इस विवाद का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वहीं इस मामले में जब केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा से बात की गई तो उन्होंने पूरे मामले में अनभिज्ञता जताते हुए कहा देखिए मेरे सामने तो ऐसा कुछ नहीं हुआ है और मैं तो बांके बिहारी के दर्शन करने आता रहता हूं.

उन्होंने कहा, यहां के सेवाकर्मी सहित सभी लोग मेरे अच्छे परिचित हैं और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी अभी यहां के विकास के लिए बहुत से कार्य कर रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता बहुत ही अनुशासित है.

See also  कराची में चीन के नागरिकों पर आतंकी हमला, चाइनीज वैन के पास महिला ने खुद को उड़ाया, बलूच लिबरेशन आर्मी ने ली अटैक की जिम्मेदारी

सिक्योरिटी सुपरवाइजर ने क्या कहा?

वहीं निजी सिक्योरिटी कंपनी के सुपरवाइजर धीरज ठाकुर ने कहा कि मंत्री जी के लिए मैंने एंट्री गेट खुलवाई थी लेकिन वो एग्जिट गेट से अंदर आने लगे. मैंने उन्हें रोका और कहा कि सर आप इधर से आइये. वनवे सिस्टम लागू है इसलिए आप वहां से आइये. उनके बाउंसर ने मुझे पकड़ लिया और जबरदस्ती वहां से साइड कर दिया.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तराखंडराज्‍य

अमीन हत्याकांड का पर्दाफाश, आरोपित गिरफ्तार; पहले संग पी शराब फ‍िर दी दर्दनाक मौत

ऋषिकेश/पौड़ी: ऋषिकेश के ढालवाला में चंद्रभागा नदी किनारे अमीन की हत्या मामले में...

Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...