Home Breaking News 11वीं की छात्रा ने तीसरी मंजिल से कूदकर की खुदकुशी की कोशिश, हालत गंभीर
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

11वीं की छात्रा ने तीसरी मंजिल से कूदकर की खुदकुशी की कोशिश, हालत गंभीर

Share
Share

कुशीनगर। कुशीनगर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां नगर में स्थित सेंट जेवियर्स हाईस्कूल में 11वीं की छात्रा बुधवार दोपहर को तीसरी मंजिल से नीचे कूद गई। फर्श पर खून से लथपथ छात्रा को देख परिसर में अफरा-तफरी मच गई। भागते हुए सभी लोग छात्रा के पास पहुंचे। आनन-फानन उसे नगर स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। छात्रा ने यह कदम क्यों उठाया, फिलहाल इसकी जानकारी नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

यह है पूरा मामला

नगर के मेन बाजार रोड निवासी 17 वर्षीय गरिमा चतुर्वेदी सेंट जेवियर्स हाईस्कूल में कक्षा 11वीं की छात्रा है। स्कूल में अर्द्धवार्षिक परीक्षा चल रही है। बुधवार को भौतिकी शास्त्र की प्रयोगात्मक परीक्षा चल थी। दोपहर लगभग एक बजे परीक्षा समाप्त होने पर बच्चे क्लास रूम से बाहर निकलने लगे। इस बीच छात्रा स्कूल के तीसरी मंजिल से नीचे कूद गई। फर्श पर गिरते ही वह अचेत हो गई। खून से लथपथ छात्रा को देख बच्चे चीखने-चिल्लाने लगे। विद्यालय में अफरा-तफरी मच गई। छात्रा की पहचान गरिमा चतुर्वेदी के रूप में हुई।

शहरी विकास मंत्री के विकासनगर दौरे का विरोध, काले झंडे लेकर जा रहे 11 कांग्रेस कार्यकर्ता गिरफ्तार

छात्रों व शिक्षकों से पूछताछ कर रही पुलिस

स्कूल प्रशासन की मदद से निजी वाहन से छात्रा को नगर स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टर ने ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। इधर, कुछ ही देर में छात्रा के छत से कूदने की खबर नगर में फैल गई। स्कूल के बाहर अधिक संख्या में लोग एकत्रित हो गए। कोतवाली पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस क्लास के अन्य छात्र-छात्राओं तथा शिक्षकों से पूछताछ कर रही है।

See also  अमेरिका गई थी पढ़ने, शिकागो की सड़कों पर भूख से तड़पती मिली हैदराबाद की बेटी; जानें पूरा मामला

क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी

एसपी धवल जायसवाल ने बताया कि छात्रा के छत से कूदने की सूचना पर स्कूल पहुंच पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। स्वजन से भी संपर्क किया जा रहा। छात्रा ने यह कदम क्यूं उठाया इसकी जांच की जा रही है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

पोप फ्रांसिस का 88 साल की आयु में निधन, वेटिकन सिटी में ली अंतिम सांस

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का सोमवार को निधन हो गया है। वेटिकन...