Home Breaking News कक्षा दो के छात्र ने फंदे से लटक कर दे दी जान, वजह जानकर हर मां सोचने को हो जाएगी मजबूर
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

कक्षा दो के छात्र ने फंदे से लटक कर दे दी जान, वजह जानकर हर मां सोचने को हो जाएगी मजबूर

Share
Share

सौंधन। यूपी के संभल जिले से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां के कैला देवी थाना क्षेत्र के बागडपुर छोइया गांव निवासी दस साल के मासूम ने मंगलवार को फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली।

मासूम कक्षा का दो का छात्र था। पूछताछ में जो वजह सामने आई है, उसे जान सभी हैरानी में पड़े हैं। शाम को घटना की जानकारी परिवार वालों को हुई। मासूम बच्चे की मौत पर घर में चीख पुकार मच गई।

यह है पूरा मामला 

बागड़पुर छोइया निवासी बुद्धसेन का 10 वर्षीय पुत्र हेमराज बराबर के ही ठाठी गांव स्थित निजी स्कूल में कक्षा दो का छात्र था। पिता तथा उसके बड़े भाई दिल्ली में रहकर मजदूरी करते हैं। हेमराज अपने दो अन्य बहन भाई तथा मां के साथ गांव में ही रह रहा था।

मंगलवार को जब हेमराज स्कूल नहीं गया तो सुबह के समय मां ने न जाने का कारण पूछा और स्कूल न जाने पर डांटने लगी, जिससे नाराज होकर छात्र घर से बाहर चला गया और खेत में जाकर पशुओं के रखवाली के लिए बनाए गए मचान पर अपने गले में रस्सी का फंदा डालकर झूल गया, जहां उसकी मृत्यु हो गई।

आसपास के ग्रामीणों ने शाम के समय उसे देखा तो स्वजनों को सूचना दी। आनन-फानन में उसे नीचे उतरा गया। दिल्ली से उसके पिता व भाई भी आ गए। उसका अंतिम संस्कार परिजनों ने कर दिया।

माता-पिता का सपना भी चकनाचूर

मंगलवार की शाम को जब सबसे छोटे के साथ हुए हादसे की खबर पर पहुंचे पिता ने कहा कि तीन बच्चे कम पढ़े थे, सोचा था कि छोटे को अफसर बनाउंगा। उसका दाखिला भी निजी स्कूल में कराया। सुविधा दी। उम्मीद थी आगे बढ़ेगा, अफसर बनेगा। नाम करेगा। मां ने भी बेटे के जरिए सपना देखना शुरू कर दिया था। पर एक घटना ने सभी के सपने को चकनाचूर कर दिया।

See also  तिकुनिया कांड के गवाह दिलबाग सिंह पर हुआ जानलेवा हमला, बाइक सवार बदमाशों ने 3 राउंड की फायरिंग
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...