Home Breaking News डीजे पर डांस के बीच 5वीं के छात्र का मर्डर, लड़के ने सॉस की बोतल से की हत्या
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

डीजे पर डांस के बीच 5वीं के छात्र का मर्डर, लड़के ने सॉस की बोतल से की हत्या

Share
Share

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में दिल दहलाने देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक शादी समारोह में डीजे पर डांस के दौरान दो किशोरों के बीच मामली कहासुनी हो गई और एक किशोर ने टोमेटो सॉस की बोतल दूसरे किशोर के सिर में मारकर हत्या कर दी. वहीं, घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया. बताया जा रहा है कि गांव रतनपुर में बारात आई हुई थी.फिलहाल, इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए है.

इसी दौरान दोनों किशोर डांस कर रहे थे, तभी डीजे पर डांस करते हुए कहासुनी हो गई इसी कहासुनी से आक्रोशित हुए एक किशोर ने दूसरे किशोर के सिर पर टोमेटो सॉस मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिसके बाद में किशोर मौके से फरार हो गया. परिजन घायल किशोर को घर ले गए. जहां किशोर को इलाज देने की कोशिश की गई. इसी दौरान किशोर की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही हत्यारोपी युवक की तलाश शुरु कर दी हैं. वहीं, किशोर की मौत के बाद में कोहराम मचा हुआ है, जिसके चलते परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Aaj Ka Panchang 11 February 2023: आज पंचांग में जानिए शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और मंत्र

DJ पर डांस को लेकर हुई थी कहासुनी

दरअसल, बरेली के थाना नवाबगंज के गांव रत्नानंदपुर में एक शादी समारोह था. उस समारोह में बारात आई थी. बारात में डीजे लगा था. जहां डीजे पर बाराती और गांव के कुछ लोग डांस कर रहे थे. उसी दौरान कक्षा 5 में पढ़ने वाला छात्र और उसका ही हम उम्र का किशोर डांस कर रहे थे. डांस करते करते किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. फिर किशोर ने छात्र के सिर में टोमेटो सॉस की बोतल से हमला कर दिया, जिसके चलते छात्र गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा. उसके बाद उसके सिर से खून बहने लगा.

See also  दमकल विभाग में तैनात उपनिरीक्षक की संदिग्ध अवस्था में मौत

आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कर तलाश में जुटी पुलिस

जब इस घटना की जानकारी परिजनों को लगी तो वो भी घटनास्थल पर पहुंचे. इसके बाद परिजन उसे अपने साथ अस्पताल ले गए. जहां रास्ते में किशोर ने दम तोड़ दिया. वहीं, हत्या करने वाला किशोर घटना के बाद से फरार हो गया. हालांकि, छात्र की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया और परिवार वालों ने पुलिस को सूचना दी. फिलहाल, पुलिस ने छात्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही आरोपी किशोर के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

SSP बोले- आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही पुलिस

इस मामले में एसएसपी अखिलेश चौरसिया ने बताया कि नवाबगंज थाना क्षेत्र में डीजे पर डांस करते हुए दो किशोरों में विवाद हो गया था. इसी दौरान एक युवक ने दूसरे के युवक के सिर पर सॉस की बोतल मार कर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसके बाद में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई. फिलहाल, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया और आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए लगातार दबिश दी जा रही है.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

पत्नी ने मेरठ के नीले ड्रम की याद दिला पति को दी हत्या की धमकी, FIR

वाराणसी। ‘साहब बचाइए, पत्नी मेरी नौकरी के लिए साले के साथ मिलकर हत्या...

Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

नोएडा अथॉरिटी के पूर्व CEO संजीव सरन को भूमि घोटाले में ED का नोटिस

नोएडा: बिल्डर्स को फायदा पहुंचाने के लिए करोड़ों रुपये की जमीन देने के...