Home Breaking News क्लास टीचर पर छात्रा को बेरहमी से पीटने का आरोप
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍यशिक्षा

क्लास टीचर पर छात्रा को बेरहमी से पीटने का आरोप

Share
Share

गाजियाबाद। देश की राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां के एक स्कूल में सहेली के बाल ठीक करने से नाराज शिक्षिका ने छात्रा को बुरी तरह पीट डाला। इसके बाद छात्रा की हालत ज्यादा खराब हो गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

पीड़ित परिवार ने दी शिक्षिका के खिलाफ शिकायत

दरअसल, गाजियाबाद में पाइपलाइन मार्ग स्थित एक निजी स्कूल में सहेली के बिगड़े बाल ठीक करना एक छात्रा को काफी महंगा पड़ गया। इसी बात से नाराज छात्रा को शिक्षिका ने बुरी तरह पीट दिया। दरअसल, शिक्षिका की पिटाई से छात्रा बेहोश हो गई। मामले में पीड़ित परिवार ने थाने में शिक्षिका के खिलाफ शिकायत दी। छात्रा को गंभीर हालत में गाजियाबाद के संजयनगर स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सहेली ने कहा था बाल सही करने के लिए

भिक्कनपुर गांव के शमीम की बेटी सुहाना यहां पाइपलाइन मार्ग स्थित एक निजी स्कूल में कक्षा चार में पढती हैं। गुरुवार की सुबह को छात्रा स्कूल गई थी। इसी दौरान कक्षा में उसकी सहेली ने उससे अपने बिगड़े बालों में सही करने के लिए कह दिया। वह बाल सही करने लगी तो यह दृश्य शिक्षिका को नागवार गुजरा।

सरकारी अस्पताल में भर्ती है पिटाई से घायल छात्रा

आरोप है कि नाराज शिक्षिका ने छात्रा को बुरी तरह पीटा। इसकी जानकारी स्कूल प्रबंधन ने परिवार को दी। परिवार के लोग छात्रा को पहले मुरादनगर सीएचसी लेकर पहुंचे जहां से उसे गंभीर हालत में गाजियाबाद रेफर कर दिया गया। इसके बाद छात्रा को संजय नगर स्थित सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

See also  छह किमी लंबा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे के लिए अधिगृहीत होगी 15 सौ एकड़ जमीन

शिक्षिका से पूछताछ करेगी पुलिस

उधर, इस पूरे मामले में संबंधित इलाके के थाना प्रभारी सतीश कुमार का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। शिक्षिका से बात करने के बाद ही सही स्थिति का पता चलेगा। इसको लेकर स्कूल प्रबंधन से बात करने की कोशिश की गई तो उनसे संपर्क नहीं हो सका।  बताया जा रहा है कि इस मामले में शुक्रवार को पुलिस स्कूल जाकर पूछताछ कर सकती है।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...