Home Breaking News CM योगी का टीम 9 बैठक में निर्देश, डेल्टा प्लस संक्रमण पर बरतनी होगी सतर्कता
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

CM योगी का टीम 9 बैठक में निर्देश, डेल्टा प्लस संक्रमण पर बरतनी होगी सतर्कता

Share
Share

लखनऊ : कोविड 19 के नए वैरिएंट डेल्टा प्लस से दूसरे राज्यों में संक्रमित मरीज पाए जाने के बाद अब यूपी में अलर्ट घोषित हो गया है। फिलहाल उत्तरप्रदेश में अभी कोई रोगी नहीं मिला है। ऐसे में सीएम योगी आदित्यनाथ ने दूसरे राज्यों की सीमा से सटे जिलों में बाहर से आ रहे लोगों का सैंपल लेकर उसकी जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए KGMU भेजने के निर्देश दिए हैं।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि हवाई अड्डे, रेलवे स्टेशन व बस अड्डे पर भी पूरी सतर्कता बरती जाए। इस खतरनाक डेल्टा प्लस वैरिएंट से बचाने के लिए सभी जरूरी उपाए किए जाने चाहिए। उधर, विशेषज्ञों ने सलाह दी है कि सिरदर्द, सर्दी-जुकाम के कारण लगातार नाक बहने और गले में हो रही खराश को नजरअंदाज न किया जाये। अब तक जो रोगी मिले हैं, उनमें यह लक्षण पाए जा चुके हैं।

दरअसल, देश में कोरोना वायरस का एक नया रूप डेल्टा प्लस वैरिएंट सामने आया है। महाराष्ट्र केरल, मध्य प्रदेश और तमिलनाडु में अब तक इसके कुल 40 मामले सामने आ चुके हैं। कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस वैरिएंट के उभार ने एक बार फिर भारत से लेकर दुनियाभर की सरकारों और विशेषज्ञों को चिंता में डाल दिया है। अब वैज्ञानिक इसको बेअसर करने के हथियार खोजने में जुटे गए हैं। देश के वैज्ञानिकों ने फैसला किया है कि वे इसको लेकर शोध करेंगे कि भारतीय वैक्सीन कोरोना वायरस के नए डेल्टा प्लस वैरिएंट के खिलाफ कितनी असरदार है और क्या ये डेल्टा प्लस वैरिएंट को बेअसर कर सकती है।

बता दें कि यूपी में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से घट रहा है। अब 52 जिलों में कोरोना के 50 से कम रोगी हैं। महोबा संक्रमण मुक्त हो चुका है और इसके सहित आठ जिलों में कोरोना के 10 से कम मरीज हैं। इनमें कासगंज, कौशांबी, चित्रकूट, श्रावस्ती, हाथरस, बदायूं व हमीरपुर शामिल है। गुरुवार को कोरोना से संक्रमित 229 नए रोगी मिले। अब तक कुल 17.05 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और इसमें से 16.79 लाख लोग स्वस्थ हो चुके हैं। रिकवरी रेट 98.5 प्रतिशत है। अब सक्रिय केस घटकर 3,552 रह गए हैं।

See also  Noida News: 4 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने एनकाउंटर में पकड़ा
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...