Home Breaking News सीएम धामी ने दिए करंट लगने से हादसे की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश, पांच-पांच लाख रुपये मुआवजे की घोषणा
Breaking Newsउत्तराखंडराज्‍य

सीएम धामी ने दिए करंट लगने से हादसे की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश, पांच-पांच लाख रुपये मुआवजे की घोषणा

Share
Share

चमोली। उत्तराखंड के चमोली में बुधवार को दर्दनाक हादसा हुआ। करंट लगने से 16 लोगों की जान चली गई। मृतकों में पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। कई लोगों की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। घायलों को एयरलिफ्ट किया जा रहा है। इसी बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जांच के आदेश दे दिए हैं।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस हादसे पर दुख जताया है। सीएम धामी ने ट्वीट कर लिखा कि चमोली में करंट लगने से कई लोगों के हताहत होने का अत्यंत पीड़ादायक समाचार प्राप्त हुआ। दुर्घटना में घायल हुए लोगों को उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल भेज दिया गया है। इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए हैं। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु प्रार्थना करता हूं।

आज का पंचांग, 19 JULY 2023: आज कितनी देर रहेगा राहुकाल? यहां पढ़ें आज का पूरा पंचांग

दोषियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

बता दें कि इस दर्दनाक हादसे पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस हादसे के लिए जो भी जिम्मेदार होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा। दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

चमोली रवाना हुए सीएम

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद इस पूरी घटना की जानकारी लेने के लिए चमोली रवाना हो गए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चमोली के लिए हेलीकॉप्टर से हुए रवाना। पीपलकोटी पहुंचकर हादसे की लेंगे जानकारी। मृतकों के स्वजन से मिलेंगे।

हादसे के कारणों का हुआ खुलासा

चमोली में हुए इस दर्दनाक हादसे में अब तक 16 लोगों की मौत हो गई है। चमोली में नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत निर्माणाधीन सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में करंट फैल गया था। इस करंट ने पुलिसकर्मी समेत 16 लोगों को मौत की नींद सुला दी। बता दें कि इस हादसे के कारणों की भी पता चल गया है। डीआइजी एसडीआरएफ रिद्धिम अग्रवाल के अनुसार एच टी लाइन टूटने के कारण हुई दुर्घटना।

See also  हर दिन के टिकट की है अलग कीमत, आज से सभी के लिए खोल दिया गया ऑटो एक्सपो

डीआइजी एसडीआरएफ रिद्धिम अग्रवाल ने बताया कि हाई एक्सटेंशन तार टूटने की वजह से ये करंट फैला। इस करंट ने मौके पर मौजूद सभी लोगों को अपनी चपेट में लिया। इसमें पुलिसकर्मी भी शामिल हैं।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...