Home Breaking News AAP के स्थापना दिवस पर CM केजरीवाल ने दी बधाई, कहा- ये सबसे तेजी से बढ़ने वाली पार्टी
Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

AAP के स्थापना दिवस पर CM केजरीवाल ने दी बधाई, कहा- ये सबसे तेजी से बढ़ने वाली पार्टी

Share
Share

आम आदमी पार्टी के स्थापना दिवस पर आप कार्यकर्ताओं और जनता को बधाई देते हुए सीएम केजरीवाल ने अपने राजनीतिक संघर्ष का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि ये आम आदमी पार्टी से प्यार और उसकी विचारधारा से लोगों को जुड़ाव ही है, जिसने इतने कम समय में प्रदेश स्तरीय दल को राष्ट्रीय स्तर का बना दिया।

दिल्ली समेत सभी राज्यों में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता अपने दल के स्थापना दिवस को मना रहे हैं। राष्ट्रीय राजधानी स्थिति पार्टी के मुख्यालय के अलावा अन्य राज्यों के प्रदेश कार्यालयों पर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं का जमावड़ा है। ऐसे में दिल्ली के सीएम व आम आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपने दल के शुरुआती दिनों के संघर्ष को याद करते हुए पार्टी की सफलता के लिए सभी पार्टी कार्यकर्ताओं, नेताओं और जनता का आभार व्यक्त करते हुए बधाई दी।ॉ

सीएम केजरीवाल ने कहा कि आज ही के दिन साल 2012 में देश के आम आदमी ने उठकर अपनी खुद की पार्टी आम आदमी पार्टी की स्थापना की गई। केजरीवाल ने कहा दल की स्थापना से लेकर आज तक इन 11 साल में बहुत उतार-चढ़ाव आए, बहुत मुश्किलें भी आई लेकिन हम सबके जज़्बे और जुनून में कोई कमी नहीं आई है।

उन्होने भरोससा दिलाया कि एक छोटी सी पार्टी को आज जनता ने अपने प्यार और आशीर्वाद से एक राष्ट्रीय पार्टी में बदल दिया है। जनता का आशीर्वाद हमारे साथ है, हम सब अपने मज़बूत इरादों के साथ आगे बढ़ते रहेंगे और जनता के लिए काम करते रहेंगे।

सीएम केजरीवाल ने कहा, “आम आदमी पार्टी को मिली अब तक सफलता और AAP के 12वें स्थापना दिवस पर पार्टी के सभी साथियों, वालंटियर्स और देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं आम आदमी पार्टी भारतीय इतिहास में सबसे तेजी से बढ़ने वाली पार्टी है, ये किसी चमत्कार से कम नहीं है। जनता के आशीर्वाद और कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत से दो राज्यों में सरकार बनीं और दो और राज्यों में विधायक बने। आज देश के हर कोने में AAP के कार्यकर्ता हैं।”

See also  नोएडा में अब नया कानून, स्कूटी या कार चलाते दिखे बच्चे तो मम्मी पापा पर होगी FIR, 25 साल तक नहीं बनेगा लाइसेंस
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तराखंडराज्‍य

अमीन हत्याकांड का पर्दाफाश, आरोपित गिरफ्तार; पहले संग पी शराब फ‍िर दी दर्दनाक मौत

ऋषिकेश/पौड़ी: ऋषिकेश के ढालवाला में चंद्रभागा नदी किनारे अमीन की हत्या मामले में...

Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...