Home Breaking News CM केजरीवाल ने दिल्ली जल बोर्ड का कैग से ऑडिट कराने का दिया निर्देश, बोले- ‘भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं’
Breaking Newsदिल्लीराज्‍य

CM केजरीवाल ने दिल्ली जल बोर्ड का कैग से ऑडिट कराने का दिया निर्देश, बोले- ‘भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं’

Share
Share

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ा आदेश दिया है. इसमें दिल्ली जल बोर्ड का CAG ऑडिट करवाने का ऑर्डर जारी हुआ है. अब केजरीवाल सरकार पिछले 15 साल का CAG ऑडिट कराएगी. ये आदेश देते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा कि किसी भी कीमत पर भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

बता दें कि जल बोर्ड में अनियमिताओं के सवाल उठे थे. अब CAG जांच करेगा कि ऐसी कोई अनियमिताएं हुई थी या नहीं.

बीते कुछ महीनों से भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी दिल्ली जल बोर्ड को लेकर आमने-सामने है. दोनों दिल्ली जल बोर्ड में कथित अनियमितताओं की बात कर रही हैं. बीजेपी ने आरोप लगाया है कि DJB में घोटाले हो रहे हैं, यहां सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट्स के अपग्रेडेशन के नाम पर फर्जी टेंडर देने का आरोप है.

आने वाले दिनों में होगी पानी की किल्लत!

दिल्ली जल बोर्ड को लेकर चल रहे घमासान की वजह से दिल्ली में आने वाले कुछ दिनों में पानी और सीवेज क्लीनिंग की दिक्कत हो सकती है. सीएम केजरीवाल ने खुद इसकी आशंका जताई है.

बता दें कि कथित अनियमितताओं के आरोप के बाद दिल्ली जल बोर्ड का फंड वित्त विभाग ने रोक दिया. इसपर बात करते हुए मंत्री आतिशी मार्लेना ने कहा कि वित्त विभाग को दो बार निर्देश देने के बावजूद फंड नहीं जारी किया गया. इसलिए अब मामला कोर्ट में है. दूसरी तरफ दिल्ली सरकार उपराज्यपाल से इस मामले में दखल देने की मांग कर रही है.

आतिशी ने भी कहा कि फंड रिलीज नहीं होने की वजह से दिल्ली में जल संकट और सीवेज संकट हो सकता है.

See also  महिला पहलवानों से यौन उत्पीड़न केस में बृजभूषण सिंह को मिली जमानत, दिल्ली पुलिस ने नहीं किया विरोध
Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

पोप फ्रांसिस का 88 साल की आयु में निधन, वेटिकन सिटी में ली अंतिम सांस

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का सोमवार को निधन हो गया है। वेटिकन...