ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तहसील दादरी के कोट गांव स्थित अवादा ग्रुप की 1.5 गीगावाट सोलर मॉड्यूल मैन्युफैक्चैरिंग गीगा फैक्ट्री का उद्घाटन किया। साथ ही अवादा इलेक्ट्रो की पांच गीगावाट इंटीग्रेटेड सोलर मैन्यूफैक्चरिंग यूनिट की आधारशिला भी रखी।
उन्होंने कहा कि ये बड़ी परियोजनाएं उत्तर प्रदेश को हरित ऊर्जा और औद्योगिक विकास का प्रमुख केंद्र बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं, जो आत्मनिर्भर भारत और मेक इन इंडिया अभियान को मजबूत करते हैं। 1.5 गीगावाट पीवी मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट अवादा ग्रुप के नई तकनीक के विकास के संकल्प को दर्शाती है।
मॉड्यूल उत्पादन लाइन पूरी तरह से चालू
अविश्वसनीय गति से निर्मित इस गीगा फैक्ट्री का पहला चरण मात्र साढ़े महीनों में पूरा हुआ, जहां सभी सुविधाएं और मॉड्यूल उत्पादन लाइन पूरी तरह से चालू कर दी गई हैं। इस प्लांट को टापकान एन-टाइप बाइफेशियल ग्लास-टू-ग्लास पीवी मॉड्यूल्स के निर्माण में प्रमुख रूप से विशेषज्ञता हासिल है, जो 16 से 24 मल्टी-बस बार कान्फिगरेशन के साथ अधिकतम दक्षता सुनिश्चित करते हैं।
एम10 और जी12 सेल उत्पादन क्षमता वाली इस यूनिट की वार्षिक उत्पादन क्षमता एम10 मॉड्यूल्स के लिए 1.2 गीगावाट और जी12 मॉड्यूल्स के लिए 1.5 गीगावाट है। वर्तमान में, संयंत्र में हर दिन 5,800 मॉड्यूल्स का उत्पादन किया जा रहा है। हर पैनल को उच्चतम गुणवत्ता मानकों पर जांचा जाता है, जिससे इसकी विश्वसनीयता और प्रदर्शन सुनिश्चित हो सके।
नवीकरणीय ऊर्जा पर जोर
मुख्यमंत्री ने संबोधन में उत्तर प्रदेश की नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में बढ़ती भूमिका पर जोर दिया और कहा कि यह प्लांट सिर्फ अक्षय ऊर्जा क्षेत्र में प्रदेश की भागीदारी को ही सशक्त नहीं बना रहा है, बल्कि रोजगार सृजन और उत्तर प्रदेश को एक ट्रिलियन डालर की अर्थव्यवस्था बनाने के दृष्टिकोण को भी मजबूत भी कर रहा है।
अवादा ग्रुप की सतत विकास और अत्याधुनिक व नई तकनीक की अपनाने की प्रतिबद्धता हमारे राज्य को एक औद्योगिक महाशक्ति बनाने के लक्ष्य का प्रतिबिंब है।
जेवर से 8 बसों में जारचा जनसभा में पहुंचे लोग
जेवर क्षेत्र के लोगों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा में ले जाने के लिए भाजपा नेताओं ने देर रात तक रणनीति बनाई। जिसके बाद फैसला किया गया कि जेवर मंडल से 8 बसों में बिठाकर लोगों को जारचाा जनसभा में ले जाया जाएगा। सूचना मिलने के बाद गांव में बसों के पहुंचते ही लोगों ने भी मुख्यमंत्री को सुनने के लिए बसों में सवार होकर जनसभा के लिए निकले।
लोगों ने बताया कि योगी सरकार से पहले जेवर की हालत बद से भी दबतर थी लेकिन योगी सरकार ने जेवर क्षेत्र को एयरपोट सहित अनेकों प्रोजेक्ट देकर दुनिया में पहचान दिलाई है। ऐसे नेता का संबोधन जितनी बार सुना जाए कम है। जनसभा में पहुंचे लोगों ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एनटीपीसी जनसभा से अनेकों विकास कार्यों का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया।
लोगों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने सही कहा कि हमें शिवाजी और महाराणा प्रताप की आवश्यकता है औरंगजेब और अकबर की नहीं। जेवर मंडल अध्यक्ष संजय रावत ने बताया कि जेवर के सभी गांव से लोगों को जनसभा में ले जाने के लिए आठ बसों को लगाया गया था। सभी बसों में उत्साहित लोगों ने जेवर से जारचाा तक मोदी योगी के जमकर जयकारे लगाते हुए जनसभा में पहुंचे।