Home Breaking News महाकुंभ के महाजाम पर CM योगी नाराज, दो IPS अफसरों पर भड़के, बोले- सस्पेंशन की कार्रवाई तो बनती है
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

महाकुंभ के महाजाम पर CM योगी नाराज, दो IPS अफसरों पर भड़के, बोले- सस्पेंशन की कार्रवाई तो बनती है

Share
Share

लखनऊ। महाकुंभ में तमाम तरह की अव्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कड़ी फटकार के बाद आला अधिकारियों ने प्रयागराज पहुंचकर अब मोर्चा संभाला है।

योगी ने अव्यवस्था के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध अब कड़ी कार्रवाई के भी संकेत दिए हैं। माना जा रहा है कि 26 फरवरी को महाकुंभ के अंतिम स्नान के बाद लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

मुख्यमंत्री ने सबसे ज्यादा नाराजगी प्रयागराज को जाने वाले मार्गों पर यातायात व्यवस्था को लेकर जताई है। चौतरफा जाम के लिए उन्होंने एडीजी यातायात के सत्यनारायण, प्रयागराज जोन के एडीजी भानु भास्कर सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को आड़े हाथों लेते हुए उनकी सक्रियता पर गंभीर सवाल उठाए।

सूत्र बताते हैं कि मुख्यमंत्री ने अपने दायित्वों के प्रति लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को हटाते हुए सक्रिय अधिकारियों को तैनात करने के निर्देश दिए हैं।

सोमवार देर रात वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए तत्काल प्रभाव से जाम की समस्या समाप्त की जाए।

इसके लिए उन्होंने अपने भरोसेमंद अधिकारी एडीजी कानून-व्यवस्था अमिताभ यश को विशेष तौर पर प्रयागराज भेजा है।

योगी ने महाकुंभ में स्वच्छता व परिवहन व्यवस्था को भी लेकर संबंधित अधिकारियों को फटकारा। मुख्यमंत्री के कड़े रुख को देखते हुए नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव अमृत अभिजात मंगलवार को प्रयागराज पहुंचे और स्वच्छता व परिवहन व्यवस्था में सुधार के प्रयास शुरू किए।

प्रयागराज की यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित करने के लिए विभिन्न जिलों से अतिरिक्त बसें भी वहां भेजी गई हैं। गौरतलब है कि महाकुंभ में अव्यवस्था को लेकर तमाम वीडियो प्रसारित हो रहे हैं।

See also  Farmer's Protest में ISI ने रची हिंसा की साजिश, खुफिया एजेंसी ने जारी किया अलर्ट

श्रद्धालुओं को दी हार्दिक शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने माघी पूर्णिमा के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों एवं महाकुंभ में स्नान के लिए पधारे संत-महात्माओं, कल्पवासियों तथा श्रद्धालुओं को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं।

अपने संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि पौष पूर्णिमा (13 जनवरी) से प्रारंभ महाकुंभ में अब तक 45 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने पावन त्रिवेणी स्नान का पुण्य लाभ प्राप्त किया है। अब माघ पूर्णिमा स्नान का पावन अवसर है जिसमें स्नान, दान और पूजन का विशेष महत्व है। प्रयागराज में संगम स्थल पर एक माह का कल्पवास करने वाले श्रद्धालुओं के लिए यह तिथि एक विशेष पर्व है। माघी पूर्णिमा पर एक माह का कल्पवास पूर्ण हो जाता है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में पूरी पुलिस चौकी लाइन हाजिर, जानें किस चक्कर में नप गई ‘खाकी’?

ग्रेटर नोएडा। दनकौर क्षेत्र में खनन की सूचना पर पहुंची प्राधिकरण की टीम...

Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कांगो में बड़ा हादसा, आग लगने के बाद पलटी नाव, 143 लोगों की मौत, दर्जनों लापता

किंशासा: अफ्रीकी देश डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में एक भयावह अग्निकांड में 143...