Home Breaking News सीएम योगी ने दिए निर्देश- लू से बचाव के लिए पुख्ता इंतजाम करें, अनावश्यक बिजली कटौती न करें
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

सीएम योगी ने दिए निर्देश- लू से बचाव के लिए पुख्ता इंतजाम करें, अनावश्यक बिजली कटौती न करें

Share
Share

लखनऊ। भीषण गर्मी के बढ़ते प्रकोप और इसके कारण बलिया में हुई लोगों की मौतों को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि वह गर्मी और लू से बचाव के सभी जरूरी उपाय प्राथमिकता पर करें। सोमवार को उच्चस्तरीय बैठक में योगी ने कहा कि लू से पीड़ित मरीजों के इलाज की अच्छी व्यवस्था सरकारी अस्पतालों व मेडिकल कालेजों में करें। लू से पीड़ित मरीजों के तत्काल उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

प्रतिदिन जारी हो मौसम के पूर्वानुमान का बुलेटिन: सीएम योगी

मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिए कि राहत आयुक्त कार्यालय से प्रतिदिन मौसम के पूर्वानुमान का बुलेटिन जारी किया जाए। नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। सार्वजनिक स्थानों पर प्याऊ की व्यवस्था की जाए। बाजारों व मुख्य मार्ग पर भी जगह-जगह पेयजल की व्यवस्था की जाए। शहरों में निर्धारित रोस्टर के अनुरूप ही पेयजल की आपूर्ति की जाए और ग्रामीण पाइप पेयजल योजनाओं का सुचारू संचालन किया जाए। उन्होंने कहा कि गोवंशीय पशुओं व श्वान आदि के लिए सार्वजनिक स्थानों पर पानी एवं छाया की व्यवस्था की जाए और पक्षियों के लिए छोटे बर्तन में पानी व दाना रखने के लिए लोगों को जागरूक किया जाए। गोशालाओं में गोवंशीय पशुओं के लिए चारा व पानी की पर्याप्त व्यवस्था की जाए।

Aaj Ka Panchang 20 June 2023: आषाढ़ शुक्ल द्वितीया तिथि, जानें आज के मुहूर्त और शुभ योग का समय

‘बेवजह बिजली की कटौती न की जाए’

सीएम योगी ने फिर उप्र पावर कारपोरेशन लिमिटेड को सख्त चेतावनी दी कि बेवजह बिजली की कटौती न की जाए। ट्रांसफार्मर के फुंकने और बिजली के तार टूटने जैसी समस्याओं का अविलंब निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि लोगों को लू से बचाने के लिए सभी जरूरी उपाय सख्ती से किए जाएं, अगर लापरवाही बरती गई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

See also  खिलाड़ी दौरा छोड़ सकते हैं अगर बायो-बबल नियम ज्यादा होते हैं तो : रूट

लोगों को लू से बचाने के लिए जागरूकता अभियान शुरू

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लू से बचाव के लिए लोगों को जागरुक करने के दिए गए निर्देश के बाद राहत आयुक्त कार्यालय ने इसके लिए जन-जागरूकता अभियान शुरू कर दिया है। सोशल मीड‍िया के माध्यम से लोगों को जागरुक करने और जगह-जगह जन-जागरुकता भी इसके तहत शुरू किए जा रहे हैं।

लू से बचना है तो इन बातों का विशेष ख्याल रखें

  • कड़ी धूप में बेवजह बाहर न निकलें, खासकर दोपहर 12 बजे से दोपहर तीन बजे तक।
  • लू से बचने के लिए खूब पानी पिएं, अगर प्यास नहीं लग रही है तब भी पानी पीते रहें।
  • हल्के रंग के ढीले-ढाले सूती कपड़े पहनें।
  • धूप से बचने के लिए गमछा, टोपी, छाता और धूप का चश्मा लगाएं।
  • जूते व चप्पल पहनें।
  • सफर में अपने साथ पानी रखें।
  • शराब, चाय व काफी जैसे पेय पदार्थों का प्रयोग न करें। यह शरीर के लिए हानिकारक हो सकता है।
  • किसी काम से घर से बाहर निकलें तो टोपी, गमछा व छाते के साथ-साथ गीले कपड़े को साथ रखें और इसे बार-बार चेहरे, सिर व गर्दन में रखते रहें।
  • घर में बने पेय पदार्थ जैसे लस्सी, नमक-चीनी का घोल, आम का बना पना और नींबू पानी का सेवन करें।
  • घर में अगर गोवंशीय पशु या श्वान आदि हैं तो उन्हें भी छांव में रखें और खूब पानी पीने के लिए दें।
  • अपने घर को ठंडा रखने के लिए पर्दे, शटर आदि का इस्तेमाल करें और कमरे की रात में खिड़कियां खुली रखें।
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

9 साल का इश्क, लव मैरिज और बेटियों के सामने बीवी का कत्ल… अब नए हत्याकांड से दहल उठा मेरठ

ब्रह्मपुरी क्षेत्र के माधवपुरम सेक्टर-3 में टैक्सी चालक मोहित शर्मा ने शुक्रवार...

Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

पत्नी ने मेरठ के नीले ड्रम की याद दिला पति को दी हत्या की धमकी, FIR

वाराणसी। ‘साहब बचाइए, पत्नी मेरी नौकरी के लिए साले के साथ मिलकर हत्या...