Home Breaking News CM योगी ने नोएडा में की बैठक, अधिकारियों ने पेश किया लेखा-जोखा, जानिए क्या मिला निर्देश
Breaking Newsएनसीआरनोएडा

CM योगी ने नोएडा में की बैठक, अधिकारियों ने पेश किया लेखा-जोखा, जानिए क्या मिला निर्देश

Share
Share

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने नोएडा, ग्रेटर नोएडा समेत पूरे गौतमबुद्धनगर जनपद के अधिकारियों की बैठक की। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने सख्त निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था के क्रियान्वयन में किसी भी तरह की लापरवाही न बरती जाए। इसके अलावा विकास कार्यों को समय से पूरा किया जाए। नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण की परियोजनाओं की उन्होंने समीक्षा की और कहा कि सभी परियोजनाएं समय से पूरी होनी चाहिए। उन्होंने शासन की जनहित एवं जनकल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन समयबद्ध तरीके से गुणवत्ता के साथ सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए हैं।

गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी के सभागार में नोएडा, ग्रेटर नोएडा, यमुना प्राधिकरण और जिला प्रशासन के अलावा उन्होंने मेरठ मंडल के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि अवैध नशे के सौदागरों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में नोएडा और ग्रेटर नोएडा के सभी डिग्री कालेजों और यूनिवर्सिटीज को जोड़ा जाए। उन्होंने विश्वविद्यालयों में इंटरनल टीम के गठन की बात कही। उन्होंने बैठक में मौजूद नोएडा पुलिस कमिश्नर श्रीमती लक्ष्मी सिंह तथा अन्य पुलिस अधिकारियो को उन्होंने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में तेजी और सख्ती लाने के निर्देश दिये। सीएम योगी ने कहा कि यूनिवर्सिटी तथा शिक्षण संस्थानों के आसपास मंडराने वाले संदिग्ध लोगों की जांच-पड़ताल की जाए।

न्यू नोएडा डेवलपमेंट की ली जानकारी

सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन उद्यमियों ने नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में निवेश किया है जल्द से जल्द उनके कार्यालय यहां खोलने के लिए प्रयास किये जाएं। उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा की समीक्षा करते हुए कहा कि इसमें अधिक से अधिक संख्या में नागरिकों और योजनाओं के लाभार्थियों को शामिल किया जाए। साथ ही ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी, न्यू नोएडा डेवलपमेंट और थीम आधारित पार्कों की मुख्यमंत्री ने जानकारी ली। वहीं अफसरों ने प्रेजेंटेशन के जरिए अपशिष्ट प्रबंधन, स्टार्टअप्स, यीडा मास्टर प्लान 2041 सहित नई दिल्ली-मुंबई ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे को लेकर भी मुख्यमंत्री को जानकारी दी।

See also  देवस्थानम बोर्ड समाप्त करने का विधेयक उत्तराखंड विधानसभा में पेश

सीसी टीवी की गुणवत्ता की परख

सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सेफ सिटी के अंतर्गत लगाये जा रहे सीसीटीवी की गुणवत्ता अच्छी होनी चाहिए। साथ ही कंट्रोल रूम बनाकर सीसीटीवी फुटेज को सुरक्षित रखा जाए। उन्होंने ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही सभी प्राधिकरणों को जनता और जनप्रतिनिधियों के साथ निरंतर संवाद स्थापित करने की बात कही।

उन्होंने प्राधिकरणों के मास्टर प्लान समय से शासन को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। इसके अलावा अवैध कब्जों को हटाने के लिए ठोस प्लान तैयार करने के लिए कहा। आईजीआरएस और राजस्व से संबंधित मामलों को समय से निस्तारित करने के सख्त निर्देश दिये। साथ ही जनप्रतिनिधियों द्वारा बताई गई समस्याओं को भी गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध तरीके से निस्तारित करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।

बैठक में ये रहे शामिल

बैठक में प्रमुख रूप से उत्तर प्रदेश सरकार में लोक निर्माण विभाग के  मंत्री बृजेश सिंह, नोएडा विधायक पंकज सिंह, दादरी विधायक तेजपाल नागर, जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह, एमएलसी श्री चंद शर्मा, मंडलायुक्त मेरठ सेल्वा कुमारी जे, पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह, जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, सीईओ नोएडा प्राधिकरण लोकेश एम, सीईओ यीडा अरुणवीर सिंह और सीईओ ग्रेटर नोएडा रवि कुमार एनजी तथा पुलिस एवं प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारीगण भी मौजूद रहे।

Share
Related Articles
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

उर्वशी रौतेला का ‘मंदिर’ वाला दावा निकला झूठा, तीर्थ पुरोहितों ने जताई कड़ी नाराजगी

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड मूल की बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने एक बार फिर से...

Breaking Newsखेल

इन 5 खिलाड़ियों की वजह से घर पर बेइज्जत हुई RCB, चिन्नास्वामी में लगा दी हार की हैट्रिक

आईपीएल के जन्मदिन के मौके पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हार का...