Home Breaking News अमेठी में 900 करोड़ के बॉटलिंग प्लांट का CM योगी ने किया उद्घाटन, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी रहीं मौजूद
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराजनीतिराज्‍य

अमेठी में 900 करोड़ के बॉटलिंग प्लांट का CM योगी ने किया उद्घाटन, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी रहीं मौजूद

Share
Share

अमेठी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को जिले में दक्षिण पश्चिम एशिया के सबसे बड़े बेवरेजज प्लांट एसएलएमजी बेवरेजेज प्राइवेट लिमिटेड का केंद्रीय मंत्री स्मृति की मौजूदगी में उद्घाटन किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले योजनाएं बनती थी, अब कम हो रहा है। औद्योगिक क्षेत्र त्रिसुंडी बेवरेजज प्लांट को लधानी ग्रुप ने 900 करोड़ की लागत से बहुत कम समय में ही तैयार कर बड़ा काम किया है।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि अमेठी जनपद में नये निवेश के लिए सभी को अभिनंदन करते हुए लधानी परिवार को बधाई देता हूं। आज हर औद्योगिक ग्रुप प्रदेश निवेश कर रहा है। सबसे बड़ी आबादी के इस राज्य में पहले यह सब सपने हुआ करते थे। 2017 में डबल इंजन की सरकार आने के बाद उत्तर प्रदेश की देश-दुनिया में एक नई पहचान बन रही है।

निवेशक उत्तर प्रदेश में निवेश करें

उन्होंने कहा कि निवेशक उत्तर प्रदेश में निवेश करें। पूंजी व सुरक्षा की गारंटी हम देंगे। उत्तर प्रदेश 38 लाख करोड़ के निवेशक प्राप्त हुए हैं। 2017 के पहले यहां दो एयरपोर्ट थे और अब नौ क्रियाशील है। जेवर में सबसे बड़ा एयरपोर्ट बन रहा है। सात वर्ष पहले प्रदेश में तीन करोड़ घरेलू व विदेशी पर्यटक आते थे। अब 32 करोड़ से अधिक आते हैं।

पहले की सरकारों में कोई एजेंडा नहीं

मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले की सरकारों में कोई एजेंडा नहीं था। परिवारवाद, सामाजिक वैमनस्यता में पड़कर पहले की सरकार विकास के बारे में नहीं सोचती थी। अब स्थानीय स्तर पर आईटीआई, पॉलिटेक्निक कर रहे छात्रों को रोजगार जोड़ा जाएगा। उन नौजवानों की ट्रेनिंग निशुल्क सरकार उपलब्ध कराएगी।

See also  CM Yogi की सोशल मीडिया पर बढ़ी लोकप्रियता, ट्विटर प्‍लेटफॉर्म पर 2.5 करोड़ फॉलोअर्स का आंकड़ा पार करने वाले पहले सीएम

दो हजार करोड़ के नये निवेश आएंगे 

उन्होंने कहा कि अमेठी में दो हजार करोड़ के नये निवेश बहुत जल्द आयेंगे। प्रदेश में निवेश की गारंटी आपकी और सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की होगी। केन्द्रीय मंत्री व सांसद स्मृति ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी जब 2014 यहां आये थे, तो उन्होंने कहा था कि हम बदले की नहीं बदलाव की भावना लेकर आए हैं।

सबसे बड़ा बेवरेज प्लांट अमेठी में लगाया

उन्होंने कहा कि एशिया का सबसे बड़ा बेवरेज प्लांट अमेठी में लगाया गया है। कांग्रेस, सपा व बसपा के कार्यकाल में ऐसा विकास नहीं हुआ। अमेठी में औद्योगिक क्षेत्र में भूमि अस्सी के दशक में सुरक्षित की गई पर जब तक डबल इंजन की सरकार नहीं बनीं, तब तक ऐसे कार्य नहीं हुए।

कैबिनेट नंद गोपाल गुप्ता नंदी, प्रभारी मंत्री की गिरीश चंद्र यादव व स्वास्थ्य राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह, लधानी ग्रुप के विवेक लधानी सहित भाजपा नेता और विधायक मौजूद रहे।

अमेठी में उद्योगों की स्थापना

  • 230 : 2014 के पहले औद्योगिक इकाई।
  • 6,426 : 2014 के बाद औद्योगिक इकाई।
  • 2793 फीसद : औद्योगिक इकाई की स्थापना की बढ़ी विकास दर।
  • 3,682 करोड : 2014 के पहले वितरित ऋण।
  • 6,643 करोड़ : 2014 से 2023 में अब तक।
  • 180 फीसद : ऋण वितरण की बढ़ी विकास दर।
  • 16 : 2014 के पहले लघु श्रेणी के उद्योग।
  • 316 : 2014 से अब तक स्थापित लघु श्रेणी के उद्योग।
  • 1875 : लघु श्रेणी के उद्योगों की स्थापना की बढ़ी विकास दर।

एक नजर में एसएलएमजी बेवरेजज प्लांट

  • एक मिनट में 4500 बोतल का होगा उत्पादन होगा।
  • 900 करोड़ रुपये से हुई स्थापित।
  • तीन श्रेणियों के पेय पदार्थ का उत्पादन बोतल में किया जाएगा।
  • इनका होगा उत्पादन: सॉफ्ट ड्रिंक, जूस व पानी की बोतल ।
  • नई तकनीक एवं आधुनिक मशीन : वाटर ट्रीटमेंट प्लांट, जर्मन फिलिंग लाइन, स्टेट ऑफ द आर्ट लैबोरटी आदि की व्यवस्था है।
  • 900 लोगों को सीधे रोजगार व 15,000 को अप्रत्यक्ष रोजगार।
  • 33 एकड़ भूमि में है स्थापित।
Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...