Home Breaking News स्वतंत्रता दिवस पर सीएम योगी बोले- वीर सपूत, सभी स्वतंत्रता सेनानियों को नमन, जय हिंद-जय भारत!
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍य

स्वतंत्रता दिवस पर सीएम योगी बोले- वीर सपूत, सभी स्वतंत्रता सेनानियों को नमन, जय हिंद-जय भारत!

Share
Share

आज देशभर में 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है। देश के साथ-साथ उत्तर प्रदेश में भी आजादी का महापर्व मनाया जा रहा है। इस खास अवसर पर सभी देशवासी तिरंगा फहरा रहे है और अपने महान स्वतंत्रता सेनानियों को याद कर रहे है। इस खास अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी देशवासियों को आजादी की शुभकामनाएं दी है। साथ ही उन्होंने अपना अमूल्य योगदान देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया है।

ज्ञात-अज्ञात स्वतंत्रता सेनानियों को शत शत नमनःसीएम

सीएम योगी आदित्यनाथ ने 77वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेश और देशवासियों को बधाई दी। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मां भारती के वीर सपूत, सभी ज्ञात-अज्ञात स्वतंत्रता सेनानियों को शत शत नमन! 77वें स्वतंत्रता दिवस की प्रदेश वासियों को हृदय से बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं!’ अमर क्रांतिकारियों के सपनों का भारत, ‘आत्मनिर्भर भारत’ के रूप में आज साकार हो रहा है. जय हिंद-जय भारत!

आज का पंचांग 15 अगस्त 2023: सावन का सातवां मंगला गौरी व्रत, दर्श अमावस्या, दूर होगा मंगल दोष, जानें शुभ-अशुभ समय

सीएम ने क्रांतिकारियों को किया याद

सीएम योगी ने देश की आजादी में अपना योगदान देने वाले अमर क्रांतिकारियों और बलिदानियों को याद किया। साथ ही उन्होंने हमें इन अमर क्रांतिकारियों को हमेशा याद करना है। वहीं आज सीएम योगी आदित्यनाथ सुबह 9.15 बजे विधानसभा पर झंडारोहण करेंगे। झंडारोहण के बाद पूरे शहर में एक साथ राष्ट्रगान होगा। राष्ट्रगान के समय सभी चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल रेड होगा। 5 मिनट पहले सायरन बजा कर अलर्ट होगा। राष्ट्रगान के दौरान शहर थम जाएगा।

See also  सरेआम किडनैपिंग के बाद नाबालिग बॉक्सिंग प्लेयर के साथ गैंगरेप का प्रयास, पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार

राज्यपाल ने भी दी शुभकामनाएं

​राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने भी देशवासियों को आजादी के महापर्व की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा है कि स्वतंत्रता दिवस हमें हमारे देश के बलिदानियों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व देशहित में सर्वस्व न्योछावर करने वालों की याद दिलाता है। इसके साथ-साथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, असंख्य भारतीय क्रांतिकारियों के त्याग एवं बलिदान के प्रतीक 77वें भारतीय स्वतंत्रता दिवस की समस्त देश व प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!

Share
Related Articles
Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडा

न्यू नोएडा पर बड़ा अपडेट, 80 गांवों में भूमि अधिग्रहण के लिए अथॉरिटी ने उठाया बड़ा कदम

नोएडा: नोएडा प्राधिकरण ‘न्‍यू नोएडा’ नाम से एक नया शहर विकसित करने की...

Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

नोएडा में शाही पनीर पर रेस्टोरेंट मालिक की पिटाई, बाइक सवारों की गुंडई वायरल

नोएडा। सेक्टर 49 थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर 51 के होशियारपुर गांव में...