Home Breaking News तबादलों में हुई गड़बड़ियों पर CM योगी सख्त, इन तीन विभागों में जांच के लिए बनाई कमेटी
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराजनीतिराज्‍य

तबादलों में हुई गड़बड़ियों पर CM योगी सख्त, इन तीन विभागों में जांच के लिए बनाई कमेटी

Share
Share

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर स्वास्थ्य और लोक निर्माण विभाग में हुए तबादलों में गड़बड़‍ियों की जांच शुरू हो गई है। दोनों विभागों में हुए तबादलों की जांच के लिए गठित उच्च स्तरीय समितियों ने अपना काम शुरू कर दिया है।

दोनों समितियों ने संबंधित विभागों में तबादलों से जुड़ी फाइलें और अभिलेख तलब कर लिए हैं। संभावना जतायी जा रही है कि जांच समितियां फाइलों का परीक्षण कर गुरुवार को अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री कार्यालय को सौंपेंगी। स्वास्थ्य विभाग में प्रांतीय चिकित्सा सेवा संवर्ग के लगभग 2500 डाक्टरों के तबादले हुए हैं। इनमें 450 से अधिक तबादलों को लेकर शिकायतें हुई थीं।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने इस संदर्भ में विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद को पत्र लिखकर उनसे स्पष्टीकरण मांगा था। मामले के तूल पकड़ने पर मुख्यमंत्री ने चिकित्सकों के तबादलों में हुई गड़बड़‍ियों की जांच के लिए मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच समिति गठित करने का निर्देश दिया था।

समिति ने स्वास्थ्य विभाग से फाइलें तलब कर जांच कार्य शुरू कर दिया है। उधर लोक निर्माण विभाग के अभियंताओं के तबादलों में हुई गड़बडिय़ों की जांच के लिए कृषि उत्पादन आयुक्त मनोज कुमार स‍िंह और अपर मुख्य सचिव आबकारी संजय भूसरेड्डी की दो सदस्यीय समिति ने भी काम शुरू कर दिया है। समिति ने लोक निर्माण मुख्यालय से तबादलों से जुड़ी सभी फाइलें मंगा ली हैं और उनका परीक्षण कर रही है।

पशुपालन विभाग में घोटाले की जांच भी आगे बढ़ी: पशुपालन विभाग में पशुओं के लिए घटिया दवा और अस्पतालों की सामग्री अधिक दाम पर खरीदने के घोटाले की जांच भी आगे बढ़ रही है। लगभग 60 करोड़ रुपये के इस घोटाले की जांच के लिए कृषि उत्पादन आयुक्त और अपर मुख्य सचिव कृषि डा.देवेश चतुर्वेदी की दो सदस्यीय समिति गठित की गई है। जांच समिति ने पशुपालन विभाग से संबंधित फाइलें तलब की हैं।

See also  उत्तर प्रदेश में कोविड प्रोटोकॉल के साथ होगी कांवड़ यात्रा, जानें CM योगी ने क्या कहा...
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...