Home Breaking News शिवपाल की तारीफ, अखिलेश पर तंज; विधानसभा में CM योगी के व्‍यंग्‍यवाण, बोले-आप पास-पास होकर भी साथ-साथ नहीं
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराजनीतिराज्‍य

शिवपाल की तारीफ, अखिलेश पर तंज; विधानसभा में CM योगी के व्‍यंग्‍यवाण, बोले-आप पास-पास होकर भी साथ-साथ नहीं

Share
Share

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव और उनके चाचा शिवपाल सिंह यादव के मतभेदों को उभारने का मौका नहीं चूके। सीएम योगी ने कहा कि ‘आप पास-पास तो हैं लेकिन साथ-साथ नहीं।’ सपा खेमे में शिवपाल की उपेक्षा पर कई बार कटाक्ष भी किया।

राज्यपाल के अभिभाषण पर सरकार की ओर से लाये गए धन्यवाद प्रस्ताव का समर्थन करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों को मिलकर प्रदेश की विकास यात्रा को आगे बढ़ाने की जरूरत है। नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव से मुखातिब होकर बोले कि हम दोनों यात्रा कर भी रहे हैं। फिर सत्ता पक्ष की ओर इशारा करके कहा कि फर्क सिर्फ इतना है कि ‘हम साथ-साथ हैं और पास-पास भी।’

सीएम योगी इसके बाद सामने बैठे अखिलेश यादव और उनसे कुछ ही फासले पर बैठे शिवपाल सिंह यादव की ओर इशारा कर बोले कि ‘आप पास-पास तो हैं पर साथ-साथ नहीं।’ इस पर सत्ता पक्ष और विपक्ष में ठहाके लगे। अखिलेश और शिवपाल भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसकी पृष्ठभूमि पहले ही बना चुके थे। सपा सरकार में प्रदेश की बदहाली का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि 2017 से पहले सड़कों में जहां गड्ढे शुरू हो जाते थे तो लोग कहते थे कि लगता है उत्तर प्रदेश आ गया। इस पर किसी सपा सदस्य ने कहा कि चाचा बैठे हैं। इशारा शिवपाल की ओर था क्योंकि वह अखिलेश सरकार में लोक निर्माण मंत्री थे।

तब योगी ने मुस्कुराते हुए कहा कि चाचा पर भी आऊंगा। इस पर अखिलेश को बाद में कहना पड़ा कि अभी तक यह मेरे ही चाचा थे लेकिन आज नेता सदन (मुख्यमंत्री) ने भी इन्हें चाचा कह दिया। योगी बोले कि समाजवाद का जिक्र आते ही जेहन में डा.राम मनोहर लोहिया, जय प्रकाश नारायण जैसे विचारकों की तस्वीर उभरती है लेकिन अब तो डा. लोहिया पर शिवपाल सिंह की लेखनी ही चलती दिखाई देती है। सदन में फिर ठहाके गूंजे।

See also  'दिमाग सही नहीं है इंस्पेक्टर तुम्हारा...' ग्रेटर नोएडा के थाने में घुसकर BJYM जिलाध्यक्ष ने दी गालियां

इससे पहले अपनी सरकार की टैबलेट व स्मार्टफोन वितरण योजना का जिक्र करते हुए भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह कहते हुए चुटकी ली कि ‘मुझे प्रसन्नता है कि शिवपाल सिंह यादव ने अपने विधान सभा क्षेत्र जसवंतनगर में टैबलेट और स्मार्टफोन बांटे। इस पर सदन में हंसी की फुहार छूटी।

फर्रुखाबादी चूसे गन्ना, एक्सप्रेसवे ले गए खन्ना : धन्यवाद प्रस्ताव पर संशोधन प्रस्ताव पेश करते हुए बुधवार को अखिलेश यादव ने कहा था कि संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना गंगा एक्सप्रेसवे का अलाइनमेंट बदलवा कर उसे अपने जिले तक ले गए वर्ना उसकी लंबाई कम होती। मुख्यमंत्री ने अखिलेश से कहा कि गंगा एक्सप्रेसवे को लेकर आपने सुरेश खन्ना को कठघरे में खड़ा किया। फर्रुखाबाद में तो आप लोगों ने नारा भी लगवाया ‘फर्रुखाबादी चूसे गन्ना, एक्सप्रेसवे ले गए खन्ना।’ फिर बोले कि सुरेश खन्ना सदन के वरिष्ठ सदस्य हैं। वरिष्ठता का सम्मान होना चाहिए। मुख्यमंत्री के इतना कहते ही सदन में फिर ठहाके गूंजे क्योंकि सभी समझ गए कि इशारा शिवपाल सिंह की ओर है। योगी ने कहा कि गंगा एक्सप्रेसवे को फर्रुखाबाद से जोड़ा जाएगा।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...