Home Breaking News CM योगी का सख्त संदेश; संभल हिंसा का एक भी आरोपी न बचे, जलाई गई सम्पति की कीमत उपद्रवियों से वसूलें
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

CM योगी का सख्त संदेश; संभल हिंसा का एक भी आरोपी न बचे, जलाई गई सम्पति की कीमत उपद्रवियों से वसूलें

Share
Share

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने जिलों में राजस्व मामलों के निपटारे और कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की. सीएम ने कहा कि जनसुनवाई और राजस्व वादों में लापरवाही-लेटलतीफी स्वीकार नहीं की जाएगी. सबकी जवाबदेही तय होगी. मिशन मोड में राजस्व वादों का निस्तारण करें. कानून व्यवस्था को लेकर सीएम ने कहा कि संभल या किसी भी अन्य जिले में अराजकता फैलाने की छूट किसी को नहीं दी जा सकती. संभल का एक भी उपद्रवी बचना नहीं चाहिए. सार्वजनिक संपत्ति को जिन्होंने नुकसान पहुंचाया है, उनकी पहचान करें.

सीएम ने कहा कि सड़कों पर किए गए अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चले. चेन स्नेचिंग की घटनाओं और बाइक स्टंटबाजी को देखते हुए पेट्रोलिंग बढाएं और जीरो टॉलरेंस के साथ कार्रवाई करें. 6 दिसंबर को बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर सुनिश्चित करें कि कहीं अव्यवस्था न होने पाए.

किसानों-व्यापारियों और श्रमिक संगठनों से बात करें

सीएम योगी ने बैठक में लोगों की समस्याओं को निपटाने में खराब प्रदर्शन करने वाले मंडल, जिला, रेंज, तहसील और थानों की रिपोर्ट पर चर्चा. सीएम ने अधिकारियों से कहा कि किसान, व्यापारी, पटरी व्यवसायी और श्रमिक संगठनों से बात करें और समन्वय बनाएं. महाकुंभ को लेकर भी सीएम ने अधिकारियों से जानकारी ली.

विशेष समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने संपूर्ण समाधान दिवस और थाना दिवस में आने वाले मामलों के शिकायतकर्ताओं से मिले फीडबैक की भी जानकारी ली. साथ ही आईजीआरएस और सीएम हेल्पलाइन पर मिले लोगों के फीडबैक पर रिपोर्ट जारी करते हुए मुख्यमंत्री ने नाराजगी जाहिर की. उन्होंने खराब प्रदर्शन करने वाले विभागों, मंडलायुक्तों, डीएम, तहसीलों, रेंज, थानों से जवाब लिए जाने के निर्देश दिए.

See also  स्कूटी सवार बदमाश ने सैर पर निकले युवक से मोबाइल छीना

सर्च ऑपरेशन चलाएं, एक भी उपद्रवी बचना नहीं चाहिए

सीएम ने कहा कि गौतमबुद्ध नगर हो, अलीगढ़, संभल या कोई अन्य जिला, अराजकता की छूट नहीं दी जा सकती. संभल में हुई घटना से जुड़े उपद्रवियों से सख्ती से निपटें. जिन्होंने सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है, उसे वापस ठीक कराने का खर्च उन्हीं उपद्रवियों से वसूला जाए. अराजकता फैलाने वालों के पोस्टर लगाएं. लोगों का सहयोग लें, सर्च ऑपरेशन चलाएं और एक भी उपद्रवी बचना नहीं चाहिए.

सीएम ने कहा कि अगले साल 13 जनवरी से 26 फरवरी तक प्रयागराज महाकुंभ होगा. देश-दुनिया में इसको लेकर उत्साह है. आस्था और श्रद्धा से जुड़ा यह पर्व शांति से हो. महाकुंभ को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त रखने की तैयारी है. इसके लिए जिला, तहसील, थाना स्तर पर लोगों को जानकारियां दें. प्रयाग आने वाले श्रद्धालुओं को बताएं कि ट्रैक्टर-ट्रॉली से यात्रा न करें.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

9 साल का इश्क, लव मैरिज और बेटियों के सामने बीवी का कत्ल… अब नए हत्याकांड से दहल उठा मेरठ

ब्रह्मपुरी क्षेत्र के माधवपुरम सेक्टर-3 में टैक्सी चालक मोहित शर्मा ने शुक्रवार...

Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

पत्नी ने मेरठ के नीले ड्रम की याद दिला पति को दी हत्या की धमकी, FIR

वाराणसी। ‘साहब बचाइए, पत्नी मेरी नौकरी के लिए साले के साथ मिलकर हत्या...