Home Breaking News दिल्ली-NCR में फिर बढ़े CNG के दाम, क्या पेट्रोल-डीजल भी हुआ महंगा? जानें नई कीमतें
Breaking Newsव्यापार

दिल्ली-NCR में फिर बढ़े CNG के दाम, क्या पेट्रोल-डीजल भी हुआ महंगा? जानें नई कीमतें

Share
Share

नई दिल्ली। आईजीएल (Indraprastha Gas Limited) ने देश के कई हिस्सों में गैस की कीमतों में बढ़ोतरी की है। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने रविवार सुबह से दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी की कीमतों में 2 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी की है। इसके अलावा आईजीएल ने कई शहरों में सीएनजी की कीमत को बढ़ा दिया है। आईजीएल ने रेवाड़ी, करनाल, कैथल, कानपुर, हमीरपुर और फतेहपुर में भी सीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी की है।

दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम में सीएनजी की कीमत

आपको बता दें कि जब से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय गैस की कीमतें बढ़ना शुरू हुईं, तभी से शहर के गैस वितरक पिछले साल अक्टूबर से ही समय-समय पर गैस कीमत बढ़ाते रहे हैं। इस नई बढ़ोतरी के साथ सीएनजी की कीमत अब दिल्ली में 73.61 रुपये प्रति किलोग्राम, नोएडा में 76.17 रुपये प्रति किलोग्राम और गुरुग्राम में 81.94 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है।

इन शहरों में क्या हैं सीएनजी की कीमतें

इस बीच आईजीएल ने देश के अन्य हिस्सों में भी गैस की कीमतों में इजाफा किया है। रेवाड़ी में सीएनजी 84.07 रुपये प्रति किलो बिक रही है। करनाल और कैथल में 82.27 रुपये प्रति किलो सीएनजी है। वहीं, कानपुर, हमीरपुर और फतेहपुर की बात करें तो यहां पर सीएनजी की कीमत सबसे ज्यादा 85.40 रुपये प्रति किलो है।इन शहरों के अलावा अजमेर, पाली और राजसमंद में सीएनजी की कीमत बढ़ोतरी के बाद 83.88 रुपये हो गई है।

पेट्रोल-डीजल के दामों में राहत बरकरार

तेल विपणन कंपनियों ने रविवार (15 मई) के लिए पेट्रोल और डीजल के ताजा रेट जारी कर दिए हैं, इसके मुताबिक, दोनों के दाम स्थिर हैं। इससे पहले अंतिम बार पिछले महीने 6 अप्रैल को पेट्रोल और डीजल के दाम में क्रमश: 80-80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी। इसके बाद 15 मई तक ईंधन के दाम स्थिर बने हुए हैं।

See also  जल्द गिरेंगे खाने के तेल के दाम, सरकार उठाने जा रही है यह बड़ा कदम
Share
Related Articles
Breaking Newsअंतर्राष्ट्रीय

कौन होगा ईसाई धर्म का अगला पोप? इन 5 नामों पर टिकी सबकी नजर

वेटिकन सिटी: पोप फ्रांसिस का 21 अप्रैल को 88 साल की आयु में...

Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

इंडो-नेपाल सीमा पर भारत में घुसपैठ कर रहा बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

महराजगंज : भारत-नेपाल सीमा पर देश में अवैध घुसपैठ की कोशिश कर रहे...

Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...