Home Breaking News 54 रुपये का कोयला चोरी, 32 साल चला मुकदमा, एक दिन की सजा, माफीनामे पर केस खत्म
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

54 रुपये का कोयला चोरी, 32 साल चला मुकदमा, एक दिन की सजा, माफीनामे पर केस खत्म

Share
Share

उत्तर प्रदेश के बरेली में मुरादाबाद रेलवे कोर्ट ने 32 साल बाद कोयला चोरी के एक मामले में अपना फैसला सुनाया है. साल 1992 में क्रिकेट खेलने के दौरान 15 साल के छात्र पर कोयला चोरी का मामला दर्ज हुआ था. यह केस मुरादाबाद रेलवे कोर्ट में 32 साल तक चला. महज 54 रुपये के कोयले की चोरी पर छात्र को वारंट जारी होते रहे. लेकिन उसे पता भी नहीं चला. अब 32 साल बाद एक दिन की सजा के बाद उससे माफीनामा लिखवाकर केस को खत्म कर दिया गया है.

मामला साल 1992 का है. स्थानीय मेडिकल स्टोर के कर्मचारी विपिन उर्फ इमानवेल पॉल उस वक्त 15 साल का था. उसने तब हाईस्कूल की परीक्षा दी थी. मामा सैमसन पॉल ने उसे गोद ले रखा था. विपिन ने बताया कि एक दिन साथी रॉबिंसन के साथ क्रिकेट खेलते हुए बॉल रेलवे के मालगोदाम की ओर चली गई.

मामा ने दूसरे दिन करवाई जमानत

वे दोनों बॉल लेने गए तो आरपीएफ कर्मचारियों ने उन्हें कोयला चोर बताकर गिरफ्तार कर लिया. रिपोर्ट लिखकर दोनों को बच्चों को जेल भेजा गया. लेकिन दूसरे ही दिन मामा ने उनकी जमानत करवा दी.

16 मार्च को पुलिस ने डाल दिया जेल में

विपिन के मुताबिक, 16 मार्च की सुबह मुरादाबाद आरपीएफ के दारोगा विजेंद्र सिंह आए. उन्होंने उसे बताया कि 1992 से उस पर वारंट चल रहे हैं. उस पर करीब 54 रुपये का कोयला चोरी करने का आरोप लगा है. पुलिस ने फिर विपिन को मुरादाबाद जेल में डाल दिया.

ऐसे हुआ केस खत्म

See also  अहसानफरामोश निकला श्रीलंका! चीन के 'जासूसी' जहाज को भारत के नाक के नीचे आने की दी मंजूरी

इसके बाद मेडिकल स्टोर संचालक दुर्गेश खटवानी ने मुरादाबाद में रेलवे के मुकदमों की पैरवी करने वाले सरकारी वकील राजेंद्र टंडन से संपर्क साधा. टंडन ने रेलवे कोर्ट को हकीकत बताई. विपिन से जेल में ही माफीनामा लिखवाया गया. फिर कोर्ट ने सभी पहलुओं पर गौर करके विपिन पर जुर्माना न लगाने का फैसला किया. और केस को खत्म कर दिया.

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधउत्तराखंडराज्‍य

अमीन हत्याकांड का पर्दाफाश, आरोपित गिरफ्तार; पहले संग पी शराब फ‍िर दी दर्दनाक मौत

ऋषिकेश/पौड़ी: ऋषिकेश के ढालवाला में चंद्रभागा नदी किनारे अमीन की हत्या मामले में...

Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...