Home Breaking News कॉलेज बना जंग का मैदान… लड़कियों के बीच जमकर चले लात-घूंसे
Breaking Newsअपराधएनसीआरग्रेटर नोएडा

कॉलेज बना जंग का मैदान… लड़कियों के बीच जमकर चले लात-घूंसे

Share
Share

सोशल मीडिया में एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें दो लड़कियां एक दूसरे से मारपीट करती नजर आ रही हैं। दोनों लड़कियों ने एक दूसरे का बाल पकड़ रखा है जबकि कुछ लड़कियां उन दोनों को अलग करने की कोशिश कर रही हैं। वायरल वीडियो नोएडा के एक कॉलेज परिसर का बताया जा रहा है। इस वीडियो को एक्स पर 21 दिसंबर को अपलोड किया गया है। हालांकि लाइव हिन्दुस्तान इस वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

वीडियो की शुरुआत दो लड़कियों के बीच तीखी हाथापाई और झड़प से होती है। गुलाबी रंग की हुडी और डेनिम ट्राउजर पहने एक लड़की दूसरी लड़की के बाल पकड़ लेती है। वह दूसरी लड़की को जमीन पर झुका कर उस पर हावी हो जाती है। साथ ही वह जमीन पर झुकी और खुद को संभालने की कोशिश करती लड़की पर ताबड़तोड़ थप्पड़ जड़ने लगती है। इस दौरान जमीन पर झुकी लड़की का टॉप हटता देख एक अन्य लड़की उसे बचाने आती है।

वहीं छात्रों का एक समूह इस सीन को हैरानी से देखता नजर आता है। युवक दोनों लड़कियों के झगड़े में हस्तक्षेप करने से हिचकिचाते हैं। यह वीडियो ग्रेटर नोएडा वेस्ट नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘लड़ाई में अब लड़कियां भी लड़कों से कम नहीं हैं, दो छात्राओं के बीच जमकर मारपीट हुई। वीडियो ग्रेटर नोएडा के जीएनआईएमएस कॉलेज का बताया जा रहा है।’ दोनों लड़कियों के बीच यह मारपीट किस बात को लेकर हुई यह साफ नहीं हो पाया है।

See also  जिला प्रशासन द्वारा नेफोमा के सहयोग से दूसरे दिन 500 घरेलू सहायको, हाउसकीपिंग स्टाफ को लगाई गई मुफ्त वेक्सीन।

इस वीडियो पर लोग तरह तरह के कमेंट करते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- यह चौंकाने वाला है। इन दिनों कॉलेजों में क्या हो रहा है? दूसरे ने कहा, ‘पहले कोई क्यों नहीं आया? एक तीसरे शख्स ने लिखा, ‘दोनों तरफ से अविश्वसनीय व्यवहार।’ कुछ यूजर्स ने छात्रों की सुरक्षा के लिए चिंता व्यक्त करते दिखा जबकि अन्य ने इस मारपीट को चुपचाप देख रहे युवकों की आलोचना की। एक अन्य दर्शक ने सवाल किया- क्या अब शिक्षा ऐसी ही दिखती है? वहीं दूसरे ने लिखा, ‘कैंपस में बॉलीवुड ड्रामा!’

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...