ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में मंगलवार की दोपहर एक सोसायटी की मीटिंग में जमकर हंगामा हो गया। हंगामा इतना बढ़ा कि कुछ लोगों ने सेना से रिटायर कर्ननल पर कुर्सी से हमला कर दिया। मामले की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची थाना बीटा 2 पुलिस ने मामला शांत कराया।
जानकारी के अनुसार, ग्रेटर नोएडा की AWHO ट्विन टावर अपार्टमेंट में AWHO ट्विन टावर अपार्टमेंट ओनर्स एसोसिएशन की मीटिंग चल रही थी। मीटिंग में सोसायटी वासियों की विभिन्न समस्याओं को लेकर विचार मंथन किया जा रहा था।
बताया जाता है कि इसी दौरान यहां रहने वाले रिटायर्ड कर्नल अतुल प्रताप और लेफ्टिनेंट कर्नल शक्ति सिंह राणा के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। यह कहासुनी इतना बढ़ गई कि दोनों आमने सामने आ गए। आरोप है कि कुछ लोगों ने रिटायर कर्नल अतुल प्रताप पर कुर्सी से हमला बोल दिया, जिससे वह घायल हो गए।
इस बीच किसी व्यक्ति ने थाना बीटा 2 पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया। समाचार लिखे जाने तक किसी भी पक्ष की ओर से थाने में शिकायत नहीं की गई थी। पुलिस मौके पर है और शांति व्यवस्था बनी है। पुलिस द्वारा अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।