Home अपराध कंपनी के स्टोर मैनेजर और डिलीवरी बॉय गिरफ्तार: छह लाख की नगदी और इलेक्ट्रानिक गैजेट बरामद
अपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

कंपनी के स्टोर मैनेजर और डिलीवरी बॉय गिरफ्तार: छह लाख की नगदी और इलेक्ट्रानिक गैजेट बरामद

Share
Share

नोएडा: सेक्टर-39 कोतवाली पुलिस ने ग्रासरी स्टोर में हुई लाखों रुपये की चोरी की वारदात का पर्दाफाश करते हुए बुधवार को स्टोर मैनेजर और डिलीवरी ब्वाय को सेक्टर-99 को मदर डेयरी के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान दिल्ली के स्टोर मैनेजर महराज और गाजियाबाद के डिलीवरी ब्वाय सचिन के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से 6.5 लाख रुपये, थैला, डीवीआर, आरी, लैपटाप व घटना में प्रयुक्त कार बरामद की है।

सेक्टर-45 में ब्लिकिट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का ग्रासरी स्टोर है। स्टोर से खाद्य उत्पादों की आनलाइन होम डिलीवरी होती है। स्टोर में महराज व सचिन कार्यरत थे। सोमवार रात ग्रासरी स्टोर में काम खत्म करने के बाद सभी कर्मचारी घर चले गए थे, लेकिन देर रात मैनेजर महराज डिलीवरी ब्वाय सचिव के साथ स्टोर पहुंचा। दोनों ने ताले को आरी से काटकर अंदर प्रवेश किया। फिर ग्रासरी स्टोर की अलमारी में रखे आठ लाख रुपये व अन्य सामान चोरी कर अपने-अपने घर चले गए। आरोपित सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर भी अपने साथ ले गए थे। अगले दिन मालिक जब स्टोर पहुंचा तो उसे चोरी की जानकारी हुई। मामले में पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही थी। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और कड़ाई से पूछताछ में दोनों ने सारे राज उगल दिए।

———-

पहले भी चोरी कर चुका है आरोपित स्टोर मैनेजर :

आरोपित मैनेजर स्टोर से पहले भी दो लाख रुपये चोरी कर चुका है। सामान बिक्री के बाद कम भुगतान पर स्टोर मालिक ने आरोपित को चेताया था। आरोपित ने इन रुपये का भुगतान करने के लिए चोरी की योजना बनाई और पकड़ा गया।

See also  आज पुणे में मेट्रो रेल परियोजना का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, कई परियोजनाओं को दिखाएंगे हरी झंडी
Share
Related Articles