Home Breaking News कविता के माध्यम से महाशिवरात्रि की बधाई
Breaking Newsलाइफस्टाइल

कविता के माध्यम से महाशिवरात्रि की बधाई

Share
Share

महाशिवरात्रि एक पवित्र अवसर है और जीवन में शिव के संकल्प का उत्सव है। यह एक ऐसा अद्भुत त्योहार है जिसमें असंख्य भाव, रूप और आयाम हैं, जो इसे जीवन के शिवत्व का उत्सव बनाने का संकल्प करने के लिए प्रेरित करते हैं। भक्त इस दिन व्रत रखते हैं, विधि-विधान से भगवान शिव की पूजा करते हैं। इस दिन को और खास बनाने के लिए आप इन प्यार भरे संदेशों को आज ही टेक्स्ट, व्हाट्सएप और फेसबुक के जरिए भी अपने प्रियजनों को भेज सकते हैं।

महा शिवरात्रि हिंदी शुभकामनाएं

1. शिव की भक्ति से प्राप्त होती है नूर,

सबके मन को शांति मिले,

जो कोई मासूम का नाम दिल से लेता है,

उन्हें भोला का आशीर्वाद अवश्य मिलता है।

शुभ महाशिवरात्रि

2. निर्दोष तेरे द्वार पर आते हैं,

पूरे परिवार को साथ लेकर,

आप पर खुशियों की बरसात हो,

अपने जीवन में बाहर आओ।

महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

3. शिव की छाया आप पर बनी रहे,

अपनी किस्मत के शरीर को मोड़ो,

आपको अपने जीवन में वह सब मिले,

जो कभी किसी को नहीं मिला।

शुभ महाशिवरात्रि

4. भांग का रंग आज ही लीजिए,

आपका जीवन खुशियों से बीता,

भगवान भोले की कृपा आप पर बरसाए,

जीवन नई आशाओं से भर जाए

हैप्पी महाशिवरात्रि

5. मासूमों की भक्ति में डूबे रहेंगे,

मैं निर्दोषों के चरणों में सिर झुकाऊंगा,

आज शिवरात्रि का पर्व है,

आज हम शिव की महिमा का गुणगान करेंगे।

आपको और आपके परिवार को महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

6. नहीं कर सकते या नहीं कर सकते,

शिव कृपया तो हाँ,

See also  Aaj Ka Panchang, 24 December 2023 : आज रवि प्रदोष व्रत, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

तीन लोक नौ खंड में,

शिव से बड़ा कोई नहीं।

जय महाकाली

7. बाबा की स्तुति कैसे करें,

मेरे शब्द इतने ज़ोरदार नहीं हैं

पूरी दुनिया में खोजें

मेरे महाकाल जैसा कोई नहीं।

शुभ महाशिवरात्रि

8. काल भी तुम और महाकाल भी तुम,

लोक भी तुम और त्रिलोक भी तुम,

शिव भी तुम हो और सत्यम भी तुम।

शुभ महाशिवरात्रि

9. शिव सत्य हैं, शिव अनंत हैं,

शिव शाश्वत हैं, शिव भगवान हैं,

शिव ओंकार हैं, शिव ही ब्रह्मा हैं,

शिव शक्ति है, शिव भक्ति है।

शुभ महाशिवरात्रि

10. हे नमो शिवाय!

शिव शंकर के बालों से निकली है गंगा धार,

नागराज शिव शंकर के गले में सुशोभित है,

शिव शंकर के कमंडल में जीवन के अमृत की धार,

शिवशंकर ने किया तांडव, कहां हैं नटराज,

शिव के इस शुभ दिन को प्राप्त करें,

शिव शंकर का आशीर्वाद

11. निर्दोष तेरे द्वार पर आया,

जीवन में खुशियों के वसंत भर दें,

जीवन में दुःख न हो,

हर तरफ खुशियां फैले।

शुभ महाशिवरात्रि

12. किस का अनुग्रह मुझ पर है,

उसका रवैया भी उसका वरदान है।

जिसने शान से जीना सिखाया,

उसका नाम महाकाल है।

शुभ शिवरात्रि

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...