Home Breaking News Unnao Case : दलित युवती की मां से मिले कांग्रेस नेता पीएल पुनिया, प्रियंका वाड्रा से फोन पर कराई बात,..बोलीं जल्द आउंगी
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराजनीतिराज्‍य

Unnao Case : दलित युवती की मां से मिले कांग्रेस नेता पीएल पुनिया, प्रियंका वाड्रा से फोन पर कराई बात,..बोलीं जल्द आउंगी

Share
Share

उन्नाव (Unnao) में कांग्रेस (Congress) नेता पीएल पुनिया (PL Punia) दलित बेटी की हत्या के बाद उसके परिजनों को सांत्वना देने घर पहुंचे. कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने मृतक युवती की मां से कांग्रेस महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) से फोन पर बात करवाई. फोन पर बात करते हुए युवती की मां ने प्रियंका गांधी को पूरी घटना बताई और अपने साथ हुए पूरी घटना को बयां किया.

बातचीत के दौरान पीएल पुनिया भी वहां मौजूद रहे. प्रियंका गांधी ने फोन पर बात कर हर संभव मदद का आश्वासन दिलाया है. प्रियंका गांधी से बातचीत में मृतक युवती की मां ने डीएम, एसपी, सीओ के साथ ही अन्य पुलिसकर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है. वहीं मृतका की मां ने बताया कि प्रियंका गांधी ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया है और जल्द आने की बात कही है. वहीं पीएल पुनिया ने परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है.

उन्नाव में कांग्रेस इलेक्शन कैंपेन कमेटी के चेयरमैन पीएल पुनिया ने मृतक दलित युवती के परिजनों से मुलाकात की है. जहां प्रियंका गांधी ने मृतक दलित युवती की मां से फोन से बात की. बता दें की आठ दिसंबर से लापता हुई दलित युवती की हत्या कर शव को गड्ढे में दफना दिया गया था. 10 फरवरी को शव गड्ढे से मिलने के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य हो या सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लगातार अपने बयानों में जिक्र कर रहे हैं.

वहीं आज कांग्रेस की इलेक्शन कैंपेन कमेटी के चेयरमैन पीएल पुनिया मृतक युवती के परिजनों से मिलने पहुंचे हैं. पीएल पुनिया में सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं. वहीं पीएल पुनिया ने उन्नाव पुलिस की लापरवाही पर कार्रवाई की मांग की है. पीएल पुनिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी मृतक के परिजनों के साथ पूरी तरह खड़ी है.

See also  यूपी में आज ड्राई डे, बंद रहेंगी शराब व बीयर की दुकानें; सरकार ने जारी किया आदेश
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

आखिर Please और Thank You के चलते OpenAI को क्यों हो रहा लाखों डॉलर का नुकसान?

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) चैटबॉट ChatGPT का इस्तेमाल अब काफी होने लगा है। काफी...

Breaking Newsखेल

CSK के खिलाड़ी के पिता की मौत, बीच IPL में टूटा दुखों का पहाड़

रविवार को हुए IPL 2025 के 38वें मैच में मुंबई इंडियंस ने...