Home Breaking News कांग्रेस ने अस्वीकार किया राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का न्योता, अयोध्या नहीं जाएंगे सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराजनीतिराज्‍य

कांग्रेस ने अस्वीकार किया राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का न्योता, अयोध्या नहीं जाएंगे सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे

Share
Share

सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने राम मंदिर प्रतिष्ठा समारोह (Ram Mandir Pran Pratishtha Samaroh) के निमंत्रण को अस्वीकार कर दिया है. जानकारी के अनुसार कांग्रेस ने इसे RSS का कार्यक्रम बताया है. दोनों कांग्रेस नेताओं को अयोध्या में 22 जनवरी को होने जा रहे राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण भेजा गया था. इसके साथ ही लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी को भी निमंत्रण भेजा गया था. इससे पहले कांग्रेस ने निमंत्रण मिलने पर कहा था कि समारोह में जाने का फैसला जल्दी ही किया जाएगा.

कांग्रेस ने पत्र जारी कर इसका जवाब दे दिया है. कांग्रेस ने कहा कि अयोध्या में होने जा रहा कार्यक्रम आरएसएस का है, इसलिए कांग्रेस नेता इसमें शामिल नहीं होंगे. कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि भगवान् राम अनगिनत लोगों की आस्था का केंद्र हैं. धर्म एक निजी मामला है. बीजेपी और आरएसएस लंबे समय तक मंदिर को लेकर राजनीतिक एजेंडा चलाते रहे हैं.

जयराम रमेश ने कहा कि आधे अधूरे बने राम मंदिर का उद्घाटन बीजेपी के नेता कर रहे हैं, जबकि आरएसएस निश्चित रूप से चुनाव के मकसद के इसमें शामिल है. इसलिए सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे और अधीर रंजन चौधरी इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे, जो निश्चित रूप से साफ तौर पर बीजेपी और आरएसएस का कार्यक्रम है.

बता दें कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का समारोह 22 जनवरी को होना है. इसमें पीएम मोदी भी शामिल होंगे. बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दल इस कार्यक्रम को लेकर निशाना साधते रहे हैं. बीजेपी और आरएसएस के नेताओं के साथ ही सात हज़ार विशिष्ट लोग भी शामिल हो सकते हैं. कई हस्तियों सहित बॉलीवुड हस्तियों को भी आमंत्रण भेजा गया है. इसके साथ ही आम लोग भी बड़ी संख्या में शामिल हो सकते हैं.

See also  American Airlines में सवार नशे में धुत यात्री ने अपने दोस्त पर किया पेशाब, दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर गिरफ्तार
Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...