Home Breaking News दिल्ली में हुई घटना के विरोध में अयोध्या में साम्प्रदायिक दंगा फ़ैलाने की साज़िश का पर्दाफाश, 7 गिरफ्तार
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

दिल्ली में हुई घटना के विरोध में अयोध्या में साम्प्रदायिक दंगा फ़ैलाने की साज़िश का पर्दाफाश, 7 गिरफ्तार

Share
Share

अयोध्या। धर्मस्थलों के बाहर आपत्तिजनक वस्तुएं फेंक कर शहर का माहौल बिगाड़ने की साजिश 11 लोगों ने मिलकर रची थी। हनुमान जन्मोत्सव पर दिल्ली के जहांगीरपुरी में शोभायात्रा पर हुए पथराव से क्षुब्ध होकर आरोपितों ने यह षड़यंत्र रचा था। आपत्तिजनक वस्तुएं फेंकने में शामिल रहे सात लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य आरोपित अभी फरार है।

गुरुवार को आइजी रेंज केपी सिंह एवं एसएसपी शैलेश पांडेय ने संयुक्त पत्रकार वार्ता में घटना का अनावरण किया। आईजी रेंज ने बताया कि गत 26 अप्रैल की देर रात शहर में समुदाय विशेष के कुछ धर्मस्थलों के बाहर आपत्तिजनक वस्तुएं फेंक कर माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया गया था। प्रकरण संज्ञान में आने के बाद एसएसपी शैलेश पांडेय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इसके अनावरण के लिए लगाया गया था।

टीम के अथक प्रयास से वारदात में लिप्त सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। धर्मगुरुओं की ओर से मिले सहयोग के लिए पुलिस महकमा उनका आभारी है। इस घटना के बाद पुलिस पर विश्वास कर, जिस प्रकार लोगों ने धैर्य बनाए रखा वह सामाजिक सद्भाव का उत्कृष्ट उदाहरण है। गिरफ्तार किए गए लोगों में मुख्य साजिशकर्ता खोजनपुर निवासी महेश मिश्र, आवास विकास कालोनी अमानीगंज निवासी प्रत्यूष श्रीवास्तव, रीडगंज हमदानीकोठी निवासी नितिन कुमार, नाका मुरावनटोला निवासी दीपक कुमार गौड़, हौसिलानगर निवासी बृजेश पांडेय, सिविल लाइन आफिसर हास्टल निवासी विमल पांडेय व सआदतगंज निवासी शत्रुघ्न प्रजापति शामिल हैं।

चार दिन से रचा जा रहा था षड़यंत्र : एसएसपी शैलेश पांडेय ने बताया कि आरोपित चार दिन से षड़यंत्र रच रहे थे। आरोपितों की ओर से फेंके गए पत्रक में इसका उल्लेख था कि वह दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जन्मोत्सव पर हुए उपद्रव को लेकर क्षुब्ध थे। बृजेश पांडेय के आवास में महेश मिश्र ने सभी के साथ बैठकर साजिश रची। महेश ने लालबाग से फ्लैक्स एवं पत्रक खरीदा। प्रत्यूष ने चौक से धार्मिक ग्रंथ एवं टोपी भी खरीदी। आकाश ने मांस का प्रबंध किया।

See also  यमुना प्राधिकरण के पूर्व सीईओ पीसी गुप्ता गिरफ्तार, 126 करोड़ रुपये के घोटाले को लेकर दर्ज हुई थी एफआईआर

26 अप्रैल को नाका स्थित एक ढाबा पर सभी एकत्र हुए खाना खाने के बाद में सभी बृजेश के घर पहुंचे, जहां फ्लैक्स पर आपत्तिजनक शब्द लिखे। उसके बाद सभी बेनीगंज तिराहे पर स्थित धर्मस्थल पहुंचे, लेकिन वहां पुलिस की उपस्थिति देख घटना नहीं कर सके और उसके बाद कश्मीरी मुहल्ला फिर कोठापार्चा चौक और उसके बाद जेल के पीछे, सिविल लाइन तथा रामनगर घोसियाना में धर्मस्थल के निकट आपत्तिजनक वस्तुएं फेंक सभी पुन: बृजेश के घर पर एकत्र हुए और अपने-अपने घर चले गए। गिरफ्तार किए गए लोगों में महेश मिश्र, नितिन और विमल पांडेय का आपराधिक इतिहास भी है। गिरफ्तार किए गए आरोपितों पर गैंगस्टर एवं एनएसए की भी कार्रवाई की जाएगी। कोतवाली नगर एवं कैंट पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच को भी छानबीन में लगाया गया था।

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...