Home Breaking News हरिद्वार में घूस मांगने पर सिपाही गिरफ्तार, इस एवज में मांग रहा था रिश्वत
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

हरिद्वार में घूस मांगने पर सिपाही गिरफ्तार, इस एवज में मांग रहा था रिश्वत

Share
Share

 हरिद्वार। मारपीट के मुकदमे में थाने से ही जमानत देने के नाम पर पांच हजार की रिश्वत ले रहे जगजीतपुर पुलिस चौकी के एक सिपाही को विजिलेंस की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विजिलेंस उसे अपने साथ देहरादून ले गई है।

सिपाही के रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े जाने से जिले के पुलिस महकमे में हड़कंप मचा रहा। वहीं, आरोपित सिपाही के खिलाफ जिला स्तर पर भी अनुशासन की कार्रवाई शुरू हो गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने आरोपित को सस्पेंड करने के निर्देश दिए हैं।

पुलिस के मुताबिक, जगजीतपुर निवासी राजू सिंह ने विजिलेंस को शिकायत देकर बताया कि उसके स्वजन के खिलाफ 27 मई 2023 को तुषार निवासी पीठ बाजार, जगजीतपुर थाना कनखल ने घर में घुसकर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था।

उन्होंने भी दूसरे पक्ष के खिलाफ क्रास मुकदमा दर्ज कराया था। बताया कि उनके विरूद्ध दर्ज मुकदमे के संबंध में 25 अक्टूबर को 2023 में पुलिस चौकी जगजीतपुर में मुंशी सिपाही पप्पू कश्यप ने फोन कर पुलिस चौकी बुलाया। अपने साथ आधार कार्ड लाने के लिए भी कहा।

आरोप है कि सिपाही ने उसे और परिवार के एक सदस्य को हवालात में बंद कर दिया और जेल भेजने का डर दिखाते हुए उनके पर्स से रकम निकाल ली। शाम के समय उन्हें हवालात से बाहर निकाल कर सिपाही ने पांच हजार रुपये अपने पास रख लिए।

सिपाही का कहना था कि उसने पांच हजार रुपये चौकी इंचार्ज को देकर उन्हें बचाया है और बाकी आरोपितों को बाहर से बाहर जमानत कराने के लिए पांच हजार रुपये और देने होंगे।

See also  संदिग्ध परिस्थिति में हुई पति पत्नी की मौत

इस सूचना पर हरकत में आई विजिलेंस ने पीड़ित के साथ मिलकर जाल बिछाया और रविवार को रिश्वत की रकम ले रहे सिपाही पप्पू कश्यप को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए विजिलेंस उसे अपने साथ देहरादून ले गई है।

Share
Related Articles
Breaking Newsराष्ट्रीय

‘ऑपरेशन सिंदूर अभी सिर्फ स्थगित’, PM Modi बोले- पाक को कसौटी पर परखेंगे

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सोमवार 12 मई की रात 8 बजे...

Breaking Newsव्यापार

Dream11 या My11Circle पर टीम बनाकर जीते हैं पैसे, जानें कितना देना होगा टैक्स?

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत...

Breaking Newsखेल

आईपीएल 17 मई से फिर शुरू, आ गया पूरा शेड्यूल, इस दिन होगा फाइनल मैच

आईपीएल 2025 का नया शेड्यूल जारी हो गया है. टूर्नामेंट के बाकी...