Home Breaking News ‘अगर रिश्ता पक्का किया तो समझ लेना…’, सिपाही ने दूसरे कॉन्स्टेबल से नहीं होने दी युवती की सगाई
Breaking Newsअपराधउत्तरप्रदेशराज्‍य

‘अगर रिश्ता पक्का किया तो समझ लेना…’, सिपाही ने दूसरे कॉन्स्टेबल से नहीं होने दी युवती की सगाई

Share
Share

देवरिया: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के एक सिपाही पर युवती को डराने और धमकाने का आरोप लगा है. पुलिस ने सिपाही पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. यह मामला शादी को लेकर है. देवरिया जिले के डायल 112 में सिपाही तैनात है. वह गोरखपुर की एक युवती से शादी करना चाहता था. युवती की शादी किसी दूसरी सिपाही के साथ तय हो गई. इसी बात को लेकर देवरिया का यह सिपाही लड़की और उसके परिजनों को धमकाने लगा. लड़की की सगाई 12 मार्च को होनी थी. यह सगाई अब टूट गई है.

जब देवरिया का सिपाही उसे ज्यादा ही परेशान करने लगा तो उसने यह शिकायत पुलिस थाने में दर्ज कराई. गोरखपुर के सदर कोतवाली में आरोपी सिपाही के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. आरोपी सिपाही का नाम अरविंद प्रताप है. वह गोरखपुर जिले के पिपरसिंडी गांव का रहने वाला है. उसकी तैनाती देवरिया के डायल 112 में है. वह गोरखपुर की एक युवती से शादी करना चाहता था. इसको लेकर वह युवती समेत परिवारजनों पर दबाव बनाने लगा.

देखें आज के शुभ- अशुभ योग और मुहूर्त, आज है रवि योग और भद्रा

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार युवती ने बताया कि उसकी शादी यूपी पुलिस में तैनात दूसरे सिपाही से तय हो गई है. 12 मार्च को सगाई होनी थी. देवरिया का सिपाही अरविंद प्रताप उसे बहुत परेशान करता है. कई तरह की धमकी देता है साथ ही परिवार वालों पर शादी को लेकर दबाव बना रहा है.

रिश्तेदारों को भी भेजा मंगेतर के घर

See also  गाजियाबाद गैंगरेप केस में बड़ा खुलासा, दरिंदों ने पीड़िता की सहेली और उसके प्रेमी को छोड़ दिया था क्योंकि...

युवती ने बताया कि सिपाही अरविंद ने अपने रिश्तेदारों को उसके होने वाले मंगेतर के घर में भी भेजा था. इस दौरान उसके रिश्तेदारों ने परिवारवालों से बुरा बर्ताव किया. वह उन्हें व्हाट्सअप पर भी तरह-तरह की बातें करता है और शादी को लेकर डराता धमकाता है. पुलिस में दर्ज बयान के अनुसार युवती ने बताया सिपाही ने कहा कि वह उससे शादी नहीं करेगी तो अच्छा नहीं होगा.

शादी की तो पछताना पड़ेगा

सिपाही अमरेंद्र ने जिस दूसरे सिपाही से उसकी शादी हो रही है. उसको भी भड़काया है. उसने कहा कि अगर वह उसकी पसंद की लड़की से शादी करेगा तो पछताना पड़ेगा. इस पूरे मामले के बाद युवती ने बताया कि उसकी शादी टूट गई. वहीं, इस पूरे मामले पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. पुलिस अब इस मामले की कार्रवाई कर रही है.

Share
Related Articles
Breaking Newsव्यापार

क्या है ‘एक राज्य, एक RRB’ योजना? एक मई से बनने जा रही हकीकत; बैंकों पर क्या होगा असर

हैदराबाद: भारत सरकार की ‘एक राज्य-एक क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक’ योजना 1 मई, 2025...

Breaking Newsखेल

PSL के खाली स्टेडियम में भी IPL की ही धूम, फैन ने ऐसे उठाया मैच का मजा

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल का खुमार सब पर चढ़ा है. पूरी...