Home Breaking News घर पर कब्जा करना चाहती है कॉन्स्टेबल ननद, पुलिस कमिश्नर ऑफिस में धरने पर बैठी भाभी
Breaking Newsअपराधउत्तराखंडराज्‍य

घर पर कब्जा करना चाहती है कॉन्स्टेबल ननद, पुलिस कमिश्नर ऑफिस में धरने पर बैठी भाभी

Share
Share

यूपी पुलिस में सिपाही ननद से परेशान होकर महिला पुलिस कमिश्नर के ऑफिस पहुंची और मदद की गुहार लगाई. पुलिस कमिश्नर ऑफिस के बाहर महिला अपने दो मासूम बच्चों को लेकर धरने पर बैठी थी. उसका कहना था कि ननद परेशान करती है. ननद ने उसके साथ मारपीट करते हुए उसे बच्चों सहित घर से बाहर निकाल दिया. महिला की परेशानी जानने के बाद एडीसीपी बृजेंद्र द्विवेदी ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं.

जानकारी के मुताबिक, शनिवार को शिवानी तिवारी नाम की महिला अपने दो मासूम बच्चों और भाई के साथ पुलिस कमिश्नर ऑफिस पहुंची थी. फिर ऑफिस के बाहर धरने पर बैठ गई. काफी देर तक वह धरने पर बैठी रही. जब यह बात एडीसीपी बृजेंद्र द्विवेदी को पता चला तो उन्होंने शिवानी से उसकी परेशानी पूछी.

बेरोजगार होम्योपैथी फार्मासिस्ट पहुंचे मुख्यमंत्री आवास, पुलिस ने रोका, हिरासत में लिया

शिवानी ने एडीसीपी को बताया कि उसकी कानपुर के रहने वाले राहुल से शादी हुई है. उसके दो बच्चें हैं. मेरी ननद का नाम आरजू अवस्थी है और वह यूपी पुलिस में सिपाही के पद पर है. उसकी तैनाती यूनिवर्सिटी थाने में है. वह मुझे परेशान करती है. पति नशे का आदी है, जिसके कारण वह ननद से कुछ नहीं कहते हैं.

ननद ने की मारपीट, घर से निकाला

शिवानी ने आगे बताया कि ननद आरजू मेरे साथ मारपीट करती है. ससुराल के लोग भी उसकी ही बात सुनते हैं. ननद ने मारपीट करते हुए मुझे बच्चों सहित ससुराल से निकाल दिया है. उसने कहा है कि जाओ कहीं और जाकर के रहो.

पुलिस नहीं कर रही मदद

शिवानी के मुताबिक ननद के पुलिस में होने के कारण उसकी मदद नहीं हो रही है. वह कई बार थाने में शिकायत कर चुकी है, लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हो रही है. इसलिए वह आज पुलिस कमिश्नर से मिलने आई है. जब तक उसकी सुनवाई नहीं होती वह धरने पर बैठी रहेगी.

See also  1 साल के बच्चे के ऊपर से निकली कार, असल जिंदगी में भी लकी साबित हुआ मासूम

एडीसीपी ने दिए जांच के आदेश

शिवानी की पूरी बात सुनकर एडीसीपी बृजेंद्र द्विवेदी ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने शिवानी को आश्वासन देकर वापस घर भेजा है. एडीसीपी बृजेंद्र द्विवेदी का कहना है कि दोनों पक्षों को बुलाकर समझाया जाएगा. यदि महिला के आरोप सही पाए जाते हैं तो उसकी ननद के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी. साथ ही मामले को परामर्श केंद्र भी भेजा जाएगा.

Share
Related Articles
Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...

Breaking Newsव्यापार

करोड़ो मोबाइल यूजर्स को फिर लगेगा बड़ा झटका, इस महीने से महंगे हो सकते हैं रिचार्ज

हैदराबाद: देश में मोबाइल ग्राहक पहले से ही महंगे रिचार्ज प्लान से परेशान...