Home Breaking News मदरसों में शुक्रवार की छुट्टी को लेकर विवाद, बोर्ड मेंबर ने नए कैलेंडर की सीएम योगी से की शिकायत
Breaking Newsउत्तरप्रदेशराज्‍यशिक्षा

मदरसों में शुक्रवार की छुट्टी को लेकर विवाद, बोर्ड मेंबर ने नए कैलेंडर की सीएम योगी से की शिकायत

Share
Share

लखनऊ। मदरसों में वर्ष 2023 में साप्ताहिक अवकाश पहले की तरह शुक्रवार करने को लेकर उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद में विवाद हो गया है। मदरसा बोर्ड के सदस्य कमर अली ने इस निर्णय पर नाराजगी जताते हुए पूरे मामले की शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि जब शुक्रवार के बजाय रविवार को अवकाश का प्रस्ताव दिया गया था तो उस पर बोर्ड में विचार करने से पहले ही वर्ष 2023 की छुट्टियों का आनन-फानन में कैलेंडर क्यों जारी कर दिया गया ?

बोर्ड की सहमति के बगैर जारी क‍िया कैलेंडर

मदरसों में रविवार को छुट्टी का प्रस्ताव रखने वाले बोर्ड के सदस्य कमर अली ने कहा कि मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष इफ्तिखार अहमद जावेद पर बोर्ड के अन्य सदस्यों से राय लिए बगैर 24 दिसंबर को वर्ष 2023 के लिए मदरसों की छुट्टी का कैलेंडर जारी कर दिया। उन्होंने कहा कि 20 दिसंबर को बोर्ड द्वारा बुलाई गई एक बैठक में उन्होंने मदरसों की छुट्टी शुक्रवार की जगह रविवार करने का प्रस्ताव रखा था और बोर्ड अध्यक्ष ने सार्वजनिक रूप से कहा था कि इस प्रस्ताव पर जनवरी में होने वाली बोर्ड की पूर्ण बैठक में फैसला लिया जाएगा।

बोर्ड के अन्य सदस्यों की नहीं ली गई सहमति

इस बीच चेयरमैन ने 24 दिसंबर को बगैर बताए वर्ष 2023 के लिए मदरसों की छुट्टियों का कैलेंडर जारी कर दिया। इसमें मदरसों का साप्ताहिक अवकाश शुक्रवार ही रखा गया है। उन्होंने मदरसा बोर्ड के चेयरमैन पर मनमानी का आरोप लगाते हुए कहा कि मदरसों में शिक्षण कार्य पहले नौ बजे से दो बजे तक चलता था, इसे भी बढ़ाकर सुबह नौ बजे से तीन बजे तक कर दिया गया है। इस पर भी बोर्ड के अन्य सदस्यों की सहमति नहीं ली गई। इस बार छुट्टियों के कैलेंडर पर अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री धर्मपाल सिंह की भी सहमति नहीं ली गई। उन्होंने कहा कि बोर्ड के चेयरमैन किसी भी निर्णय में बोर्ड के सदस्यों से कोई राय नहीं लेते हैं।

उत्तर प्रदेश में धर्म परिवर्तन के लिए दलित समाज को उकसाने के आरोप में पादरी हुआ गिरफ्तार

बोर्ड के चेयरमैन ने आरोपों को बताया बेबुनियाद

See also  Aaj Ka Panchang 28 May 2024 : आज साल का पहला बड़ा मंगल, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

मदरसा बोर्ड के चेयरमैन इफ्तिखार अहमद जावेद ने कमर अली के आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि उन्होंने 20 दिसंबर की बैठक में रविवार साप्ताहिक अवकाश करने का कोई प्रस्ताव नहीं दिया था। उन्होंने कहा, ‘जो रूटीन कार्य हैं, वह तो किए ही जाएंगे। मदरसों की छुट्टियों में कोई बदलाव नहीं किया गया है इसलिए कैलेंडर जारी कर दिया गया है। शुक्रवार के बजाय रविवार को छुट्टी किए जाने के सुझाव पर बोर्ड की अगली बैठक में फैसला लिया जाएगा।’

मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड के चेयरमैन से मिले कमर अली

मदरसा बोर्ड के सदस्य कमर अली ने सोमवार को आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड के चेयरमैन मौलाना राबे हसनी नदवी से मुलाकात की। दोनों के बीच मदरसों व समाज से जुड़े कई मसलों पर चर्चा हुई। कमर अली का कहना है कि नदवी ने मदरसों का समय एक घंटा बढ़ाने का विरोध किया है। उनके साथ गैर मान्यता प्राप्त मदरसों के सर्वे पर भी विस्तार से बात हुई है।

Share
Related Articles
Breaking Newsअपराधएनसीआरनोएडा

युवक ने शादी का झांसा देकर बनाए युवती के साथ संबंध, जानिए क्या है मामला

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का...