–मुख्यमंत्री के निर्देश के बावजूद कोविड अस्पताल उड़ रही कोविड प्रोटोकॉल की धज्जियां
नोएडा । कोरोना की नई लहर के बाद से ही गौतम बुद्ध नगर कोविड प्रोटोकॉल में लापरवाही भारी पड रही है, मास्क और सामाजिक दूरी के नियमों को लोग दरकिनार कर रहे हैं। यही कारण है कि कोरोना संक्रमित मरीजों के आये उछाल ने गौतम बुद्ध नगर की स्थिति को चिंताजनक बना दिया है, जिले में लम्बे अरसे बाद कोरोना के संक्रमण के सर्वाधिक 114 नए मामले दर्ज किये गये है.स्वास्थ्य विभाग की जारी की गई कोविड-19 की रिपोर्ट के अनुसार, बीते 24 घंटे में किये गये 1727 लोगों की कोविड टेस्ट किया गया जिसमें 114 नए कोरोना मरीज मिले हैं। जिससे सक्रिय संक्रमित 396 पहुंच गई है, 69 मरीज इससे हो चुके है जबकि 15 मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इससे सक्रिय मरीजों के मामले गौतम बुद्ध नगर जिला प्रदेश में पहले स्थान पर है।
आज गुरुवार को अष्टमी की तिथि, पंचांग अनुसार जानें मुहूर्त-नक्षत्र, राहुकाल
प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 के बढ़ते मामले को देखकर इसकी समीक्षा बैठक की है, और निर्देश दिए हैं कि कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन किया जाए. लोग मास्क लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. कोविड-19 प्रोटोकॉल को पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम से प्रचार किया जाए और जिससे लोगों को जागरूक किया जाए. अस्पतालों में मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से किया जाए. लेकिन नोएडा के सबसे बड़े कोविड-19 अस्पताल में चल रही कोविड-19 के जांच दौरान इन नियमों की धज्जियां उड़ती साफ दिखाई दे रही है. ना तो लोगों ने मास्क लगाया है ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है. अस्पताल में जिन मरीजों में कोविड-19 सिम्टम्स पाए जा रहे हैं, उनकी जांच की जा रही है, लेकिन वहां मौजूद लोगों को कोई यह बताने वाला नहीं है कोविड-19 प्रोटोकॉल पालन करते हुए कैसे सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन की जानी है. सीएमओ सुनील कुमार जी कहते हैं कि कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन किया ही जाना चाहिए.