Home Breaking News यूपी चुनाव के चौथे चरण में जिन नौ जिलों में मतदान वहां काबू में कोरोना संक्रमण, राज्य में 540 नए रोगी मिले
Breaking Newsउत्तरप्रदेश

यूपी चुनाव के चौथे चरण में जिन नौ जिलों में मतदान वहां काबू में कोरोना संक्रमण, राज्य में 540 नए रोगी मिले

Share
Share

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Vidhansabha Chunav 2022) का चौथा चरण (Third phase voting) आज यानि 23 फरवरी को है। इस चरण में 9 जिलों की 59 सीटों पर मतदान होगा। इनमें पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, बांदा और फतेहपुर शामिल हैं।

चुनाव आयोग ने कोरोना (Corona) संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सभी वोटरों को एक घंटे (up voting time) का अतिरिक्त समय दिया है। यूपी विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव आयोग कोविड से जुड़े नियम तय कर चुका है। इनके मुताबिक जो लोग मतदान केंद्रों पर छह बजे तक लाइन में लग गए हैं, उनको वोट डालने का मौका दिया जाएगा। छह बजे के बाद आने वालों को मतदान का मौका नहीं मिलेगा। इसके अलावा लोगों को मतदान केंद्र में मास्क पहनकर आना होगा। सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करना होगा।

इस हेल्पलाइन पर देखें नाम
अगर आपको वोटर लिस्‍ट में आखिरी समय में अपना नाम देखने की कवायद से बचना है तो चुनाव आयोग की वोटर हेल्पलाइन ऐप (Voter Helpline App) काफी मददगार साबित हो सकता है। इसे स्मार्टफोन पर गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लें। इसके बाद आपको वोटर लिस्ट में नाम की जानकारी करने के तीन ऑप्शन मिलेंगे। पहला वोटर आईडी कार्ड का बार कोड स्कैन करें। दूसरा अपना नाम. पति या पिता का नाम सहित अन्य मांगी गई जानकारी भर दें। तीसरा, आप वोटर आईडी का क्रमांक डालकर जानकारी हासिल कर सकते हैं।

चुनाव आयोग की वेबसाइट
आप वोटर लिस्ट में अपना नाम चेक करने के लिए चुनाव आयोग की वेबसाइट (https://electoralsearch.in/) पर जाएं। यहां अपना नाम, उम्र, प्रदेश, जिला समेत अन्य जरूरी जानकारियां भर दें। फिर कोड भरकर सर्च करें। आपका नाम मतदाता सूची में जुड़ा होने पर यहां दिखेगा।

See also  दादरी पुलिस ने मेहज 8 घंटों में किया खुलासा

यहीं पर दूसरा विकल्प पहचान पत्र क्रमांक द्वारा खोजने का भी होता है। यहां आपको वोटर आईडी कार्ड का नंबर, प्रदेश का नाम और कोड डालकर सर्च करना होगा। इसके बाद आपके सामने नीचे लिस्ट खुलकर आ जाएगी।

टोल फ्री फोन नंबर
इन सभी तरीकों से अगर आपको परेशानी हो रही है या वोटर लिस्ट में आपका नाम नहीं मिल रहा है, तो एक और विकल्प भी है। आप चुनाव आयोग के टोल फ्री नंबर 1800111950 और 1950 पर फोन कर जानकारी ले सकते हैं।

Share
Related Articles
Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...

Breaking Newsव्यापार

करोड़ो मोबाइल यूजर्स को फिर लगेगा बड़ा झटका, इस महीने से महंगे हो सकते हैं रिचार्ज

हैदराबाद: देश में मोबाइल ग्राहक पहले से ही महंगे रिचार्ज प्लान से परेशान...