Home Breaking News राजू श्रीवास्तव की सेहत पर सही अपडेट- पत्नी शिखा ने कहा- ‘वो योद्धा हैं, हम सबके बीच वापस लौटेंगे’, बस अफवाह न फैलाएं
Breaking Newsमनोरंजनसिनेमा

राजू श्रीवास्तव की सेहत पर सही अपडेट- पत्नी शिखा ने कहा- ‘वो योद्धा हैं, हम सबके बीच वापस लौटेंगे’, बस अफवाह न फैलाएं

Share
Share

नई दिल्ली। कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की हालत नाजुक बनी हुई है। वो इस वक्त दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल भर्ती हैं जहां डॉक्टर उन्हें बचाने की कोशिश कर रहे हैं। जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे राजू के फैंस सोशल मीडिया पर उनके लिए प्रार्थना कर रहे हैं। इसी बीच राजू श्रीवास्तव की पत्नी ने उनके स्वास्थ्य को लेकर जानकारी दी और बताया कि इंटरनेट पर चल रही अफवाहों से उनका परिवार परेशान हो रहा है।

ऐसे कठिन समय में भी खुद को संभालते हुए राजू श्रीवास्तव की पत्नी शिखा से बात की और राजू श्रीवास्तव के फैंस से एक वादा किया। उन्होंने फैंस से कहा कि आप बस राजू जी के जल्द अच्छे होने की कामना करिए, डॉक्टर्स अपना बेस्ट दे रहे हैं आपकी सभी की दुआएं असर करेंगी। इसके साथ भी उन्होंने किसी तरह की अफवाह न फैलाने की भी अपील की है।

राजू श्रीवास्तव की पत्नी शिखा ने कहा- ‘हमें पूरा भरोसा है कि राजू जरूर लौटेंगे, क्योंकि वह योद्धा हैं और इस लड़ाई को वह जरूर जीतेंगे। आप सभी का मनोरंजन करने के लिए वो जरूर लौटेंगे ये मेरा आपसे वादा है। डॉक्टर पूरी लगन से अपना काम कर रहे हैं। आप सभी से आग्रह है कि अपनी प्रार्थनाएं जारी रखिएगा क्योंकि राजू जी को उसकी काफी जरूरत है।’

डॉक्टर्स के लिए उन्होंने कहा- डॉक्टर तो धरती पर मौजूद भगवान हैं, वो बहुत अच्छी तरह से अपना काम कर रहे हैं। ये सिर्फ अफवाह है कि डॉक्टर्स ने हार मान ली है। वो अपना काम बखूबी कर रहे हैं, बस थोड़ा समय लगेगा। आप सभी धैर्य रखिए।  इसके आगे उन्होंने कहा कि लोगों से मेरा निवेदन हैं कि प्लीज अफवाहों को जोर मत दीजिए इससे डॉक्टर्स की हिम्मत टूटती है। इस तरह की बातें हमारे परिवार को परेशान कर रही हैं। बता दें कि राजू श्रीवास्तव 10 अगस्त से ही अस्पताल में भर्ती हैं, उन्हें दिल का दौरा पड़ने के बाद दिल्ली के एम्स अस्पताल आया गया था।

See also  प्लस-साइज़ लड़कियों को फॉलो करने चाहिए ये स्टाइलिंग टिप्स, मिलेगा सबसे हटकर लुक
Share
Related Articles
Breaking Newsराष्ट्रीय

महाराष्ट्र की राजनीति से बड़ी खबर, राज ठाकरे ने उद्धव से गठबंधन के लिए बढ़ाया हाथ, क्या कहा?

मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे ने भाई और शिवसेना (यूबीटी)...

Breaking Newsव्यापार

करोड़ो मोबाइल यूजर्स को फिर लगेगा बड़ा झटका, इस महीने से महंगे हो सकते हैं रिचार्ज

हैदराबाद: देश में मोबाइल ग्राहक पहले से ही महंगे रिचार्ज प्लान से परेशान...