Home Breaking News नीट परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले मेधावी छात्रों को करप्शन फ्री इंडिया संगठन ने किया सम्मानित
Breaking Newsएनसीआरग्रेटर नोएडा

नीट परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले मेधावी छात्रों को करप्शन फ्री इंडिया संगठन ने किया सम्मानित

Share
Share

ग्रेटर नोएडा – ग्रेटर नोएडा के तुगलपुर गांव में शुक्रवार को करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश महासचिव मास्टर दिनेश नागर के नेतृत्व में एक ही परिवार के तीन भाई बहनों द्वारा नीट की परीक्षा उत्तीर्ण करने पर उनके घर जाकर उन्हें ट्रॉफी, प्रशस्ति पत्र व पगड़ी बांधकर सम्मानित किया।

करप्शन फ्री इंडिया संगठन के संस्थापक चौधरी प्रवीण भारतीय व आलोक नागर ने बताया कि हमारे ग्रामीण क्षेत्र में आजकल बहुत सी प्रतिभाएं क्षेत्र व गांव का नाम रोशन कर रही है जो बहुत ही सम्मान की बात है। चौधरी प्रवीण भारतीय व आलोक नागर ने बताया कि तुगलपुर गांव निवासी संजय भैया की पुत्री संजना चेची उनकी भतीजी प्रियंका चेची व भतीजे सुमित कुमार द्वारा हाल ही में घोषित नीट के रिजल्ट में परीक्षा उत्तीर्ण की थी जिसके लिए करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को उनके तुगलपुर स्थित निवास पर जाकर बच्चों को ट्राफी, प्रशस्ति पत्र व पगड़ी बांधकर सम्मानित किया। इस दौरान प्रवीण भारतीय ने कहा कि सभी बच्चों को मेहनत और लगन से शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए जिससे वे अपने माता-पिता, गांव व क्षेत्र का नाम रोशन कर सकें।

क्यूब रूट्स फाउंडेशन ने तीन-दिवसीय रक्तदान शिविर आयोजित किए, 700 से अधिक लोगों ने किया रक्तदान

इस दौरान संजय भैया , प्रेमराज भाटी, बलराज हूंण, मा.दिनेश नागर, यतेंद्र नागर, प्रेम प्रधान, विजय शर्मा, अजय नागर, कुलबीर भाटी, सुशील प्रधान देवेंद्र अधाना नीरज भड़ाना,सन्दीप भाटी रवि चेची आदि लोग मौजूद रहे।

See also  सबसे बेहतर नारियल का तेल बालों के लिए है
Share
Related Articles
Breaking Newsखेल

‘थप्पड़ कांड’ से गरमाया माहौल, सीधे जमीन पर गिरा खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IPL में हरभजन सिंह और एस. श्रीसंत के बीच का ‘थप्पड़ कांड’...