ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां यूपी रेरा के अकाउंटेंट की हरकत ने प्रशासन की व्यवस्था से भरोसा उठाने का काम किया है।
ग्रेटर नोएडा के बीटा दो कोतवाली क्षेत्र में मेरठ से आई एंटी-करप्शन की टीम ने रेरा के अकाउंटेंट को 5000 रुपये घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
आरोपित अकाउंटेंट हरेंद्र कुमार गोस्वामी मूलरूप से मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना थाना अंतर्गत गढ़ी शखावतपुर का रहने वाला है।
दिल्ली के कुलदीप ने दर्ज कराई थी शिकायत
दिल्ली में रहने वाले कुलदीप कुमार ने उसके खिलाफ घूस मांगने की शिकायत एंटी-करप्शन ब्यूरो में दर्ज कराई थी। फ्लैट से संबंधित प्रमाण-पत्र को सही करने के नाम पर आरोपित ने पांच हजार रुपये घूस मांगी थी।
जानकारी के अनुसार आरोपी अकाउंटेंट ग्रेटर नोएडा के गामा दो स्थित यूपी रेरा के क्षेत्रीय कार्यालय में कार्यरत है। एसीबी की टीम जांच कर आगे की कार्रवाई में जुटी।